उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) का जीवन परिचय || Yogi Adityanath Biography In Hindi

Yogi Adityanath जो की वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है और गोरखनाथ मंदिर के महंत भी योगी आदित्यनाथ 5 बार गोरखपुर से सांसद रह छुए है और 2 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने है आज हम आपकी अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से Yogi Adityanath Biography In Hindi इनका राजनितिक करियर और इनके जीवन से जुड़ी कई उपलब्धियों के बारे में बताने वाले है,

TABLE OF CONTENTS

योगी आदित्यनाथ बायोग्राफी हिंदी (Yogi Adityanath Biography In Hindi)

असली नाम (Real Name)अजय सिंह बिश्त
अन्य नाम (Other Name)महंत योगी आदित्यनाथ
निक नेम (Nick Name)योगी
पेशा (Profession)भारतीय राजनीतिज्ञ, धार्मिक मिशनरी
राजनीतिक दल (Political Party)भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
जन्म (Date Of Birth)5 जून 1972
जन्मस्थान (Birth Place)पंचुर जिला, पुरी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
उम्र (Age)52 साल
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू (नाथ संप्रदाय)
जाति (Cast)ठाकुर
गृहनगर (Home Town)गोरखपुर, उत्तरप्रदेश, भारत
स्कूल (School)पुरी प्राइमरी स्कूल, उत्तराखंड
कॉलेज (College)गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखंड
शैक्षणिक योग्यता (Qualification)गणित में स्नातक (बीएससी), (एमएससी)
अध्यात्मिक गुरु (Spiritual Guru)महंत अवैद्यनाथ महाराज
नेटवर्थ (Net Worth)1.54 करोड़ रुपये लगभग

योगी आदित्यनाथ जन्म और जन्मस्थान (Yogi Adityanath Birthday)

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को पिचूर गाँव, यमकेश्वर तहसील पौढी गडवाल उत्तराखंड में एक राजपूत परिवार में हुआ था। Yogi Adityanath Birthday प्रति वर्ष 5 जून को पड़ता है।

Yogi Adityanath Birthday5 June
Yogi Adityanath Date Of Birth5 June 1972
Yogi Adityanath Birth Placeपिचूर गाँव, यमकेश्वर तहसील पौढी गडवाल उत्तराखंड

योगी आदित्यनाथ का परिवार (Yogi Adityanath Family)

योगी आदित्यनाथ का परिवार एक राजपूत परिवार था उनके परिवार में इनके माता पिता और इन्हें लेकर 4 भाई और 3 बहने थी इनके पिता का नाम महंत आनंद सिंह बिश्त जी है जो एक फोरेस्ट रेंजर और महाराज गुरु गोरखनाथ मंदिर के महंत थे। अपने पिता जी के बाद अजय सिंह बिश्त मतलब की योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के महंत बने थे। योगी आदित्यनाथ की माता का नाम सावित्री देवी था इनके बड़े भाई का नाम महेंद्र सिंह बिश्त और इनकी एक बहन का नाम शशि है।

योगी आदित्यनाथ की उम्र (Yogi Adityanath Age)

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 में हुआ था इस अनुसार उनकी उम्र 52 वर्ष है।

योगी आदित्यनाथ शारीरिक परिमाप (Yogi Adityanath Physical Status)

उम्र (Age)52 वर्ष
ऊंचाई (Height5 फिट 4 इंच
आँखों का कलर (Eye Color)काला
बालो का कलर (Hair Color)काला

योगी आदित्यनाथ की शिक्षा और प्रारंभिक जीवन (Yogi Adityanath Education)

योगी आदित्यनाथ की प्रारभिक शिक्षा वर्ष 1977 में गजा गाँव में स्थित एक स्कूल से हुई इन्होने वर्ष 1987 में इसी स्कूल से 10 वी की परीक्षा उत्तीर्ण की इसके बाद ये ऋषिकेश में स्थित श्री भारत मंदिर कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पढ़ी, योगी आदित्यनाथ बचपन से है एक मेधावी छात्र थे इसी कारण से ये एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय में गणित से बी एस सी की डिग्री प्राप्त की, जब ये स्नातक कर रहे थे तभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और सभी हिन्दू युवाओ को साथ लाकर हिन्दू युवा वाहिनी का निर्माण किया, इनका यह संगठन अक्सर कई प्रकार के विवादों में घिरा रहता था।

योगी आदित्यनाथ की पत्नी (Yogi Adityanath Wife)

योगी आदित्यनाथ जी ने शादी नहीं की है इस लिए अब तक उनकी कोई पत्नी नहीं है।

योगी आदित्यनाथ का राजनीति से पहले का करियर

राजनीति में आने से पहले योगी आदित्यनाथ का करियर एक एक सन्यासी के रूप में था वर्ष 1993 में जब ये एच.एन.बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय से M.sc कर रहे थे तब इन्हें शोध करने करने के लिए गए गोरखनाथ मठ जाने का मौका मिला वंहा पर इनका संपर्क गोरखनाथ मठ के महंत अवैद्यनाथ से हुआ उस समय महंत अवैद्यनाथ अयोध्या राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे। योगी आदित्यनाथ महंत अवैद्यनाथ से मिलकर काफी प्रभावित हुए और वर्ष 1994 में अपना घर परिवार छोड़ कर सन्यास ले लिए और महंत अवैद्यनाथ के शिष्य बन गए।

सन्यास लेने के बाद भी आदित्यनाथ अक्सर अपने गाँव घूमने जाते थे और वर्ष 1998 में अपने गाँव में एक स्कूल की स्थापना भी कराई, 12 सितम्बर 2014 को जब इनके गुरु अवैद्यनाथ की मृत्यु हो गयी तो योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ मठ का महंत बनाया गया।

योगी आदित्यनाथ का राजनितिक करियर (Yogi Adityanath Political Career)

वर्ष 1991 में आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ भाजपा में शामिल हुए थे और गोरखपुर से लोकसभा चुनाव को जीते थे, आदित्यनाथ को अवैद्यनाथ का उत्तराधिकारी नामित किए जाने के चार साल बाद वर्ष 1998 में योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ने का मौका मिला इन्होने चुनाव में जीत हांसिल की और 26 वर्ष की उम्र सबसे कम उम्र के सांसद बने।

Yogi Aditynath

इसके बाद ये वर्ष 1999 से लेकर वर्ष 2015 तक लगतार 5 बार लोकसभा चुनाव को जीते वर्ष 2017 में UP में मुख्यमंत्री चुनाव था BJP ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किये, चुनाव में BJP पार्टी प्रचंड बहुत से जीती और 18 मार्च 2017 को योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया और इसके अगले दिन इन्हें सपथ दिलाई गयी।

मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी जी ने उत्तर प्रदेश में मंत्रालय आवंटन, कानून एवं व्यवस्था, बुनियादी ढांचे का विकास, अध्यादेश एवं बिल, जैसे अकी विकास के कार्य किये और इसी कारण वर्ष 2022 में हुए मुख्यमंत्री चुनाव में इन्होने एक बार फिर से प्रचंड मतों से जीत हांसिल की और दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।

योगी आदित्यनाथ से जुड़े विवाद (Yogi Adityanath Controversy)

योगी आदित्यनाथ अपने कालेज के दिनों से कई प्रकार के विवाद से घिरे रहते थे जिस कारण इनपर कर प्रकार के मामले भी दर्ज हुए जिनमे से कुछ मुक़दमे आज भी चल रहे है, योगी आदित्यनाथ पर दंगा भड़काने, खतरनाक हथियार रखने और गैरकानूनी प्रकार से सभा इकट्ठे करने के आरोप लगे है।

  • दंगा करने का आरोप

आदित्यनाथ ने हिन्दू युवाओ का संघटन हिन्दू युवा वाहिनी की स्थापना की थी जिसपर कई बार दंगा करने के आरोप लगे वर्ष 2005 में मुख़्तार अंसारी विधायक पर भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक कृष्णानंदा राय की हत्या का आरोप था जिसके विरोध में योगी आदित्यनाथ पर दंगा करने का आरोप लगा इसके अलावा वर्ष 2007 में गोरखपुर में हुए एक दंगे कर आरोप भी योगी आदित्यनाथ पर लगा।

  • धर्मांतरण करने का आरोप

वर्ष 2005 में योगी आदित्यनाथ पर क्रिस्टियन लोगो हिन्दू धर्म में परिवर्तन कराने का आरोप लगा, उत्तर प्रदेश के एटा नमक जगह पर योगी जी ने 1800 ऐसे लोगो को जोकि हिन्दू धर्म से क्रिस्टियन धर्म में परवर्तित हो गए थे उन्हें वापस से हिन्दू धर्म में परवर्तित किया।

योगी आदित्यनाथ के राजनितिक करियर की महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • पहली बार सांसद – 1998
  • दूसरी बार सांसद – 1999
  • तीसरी बार सांसद – 2004
  • चौथी बार सांसद – 2009
  • पांचवी बार सांसद – 2014
  • पहली बार मुख्यमंत्री – 2017
  • दूसरी बार मुख्यमंत्री – 2022

योगी आदित्यनाथ की उपलब्धियाँ (Yogi Aditynath Achievements)

योगी आदित्यनाथ जी ने पहली बार सांसद बनने से लेकर अबतक कई उपलब्धियाँ हांसिल की जोकि इस प्रकार है।

  • योगी जी वर्ष 1998 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीते और 26 वर्ष की उम्र में सबसे कम उम्र के सांसद बने।
  • वर्ष 2017 में योगी जी पहली बार मुख्यमंत्री बने और तब से उन्होंने UP में विकास के लिए अनेक कार्य किये वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री बनते ही इन्होने मंत्रालयों का आवंटन किया और 36 मंत्रालय को सीधे अपने नियंत्रण में रखा जिससे की विकास की गति को तेजी मिल सके।
  • योगी जी उत्तर प्रदेश में कानून ब्यवस्था को काफी अच्छा बनाया जिससे की आरोपियों और गैंगस्टर के खिलाप तुरंत एक्शन होने लगा योगी जी के कानून ब्यवस्था के कारण आज के समय उत्तर प्रदेश का महौल काफी शातं है जिस कारण बड़ी बड़ी कंपनिया उत्तर प्रदेश में निवेश कर रही है जिससे की प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिल रहे है।
  • योगी जी ने उत्तर प्रदेश में लखनऊ – कानपूर एक्सप्रेसवे , बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, जैसे कई एक्सप्रेसवे और सड़को का निर्माण कराया जिस कारण से उत्तर प्रदेश मेंमें कनेक्टिविटी अच्छी हो गयी और एक जगह से दूसरी जगह जाना आसन हो गया।
  • उत्तर प्रदेश में प्यार के नाम पर होने वाले धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए योगी जी ने वर्ष 2020 में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया।

इसके अलावा भी योगी आदित्यनाथ की कई सारी उपलब्धियाँ है जिसे उन्होंने अपने अब तक के कार्यकाल में प्राप्त किया है,

योगी आदित्यनाथ सोशल हैंडल (Yogi Aditynath Social Handle)

Instagram7.5M FollowersClick Here
YouTube24.3K SubscriberClick Here
Twitter26.4M FollowersClick Here

योगी आदित्यनाथ का मोबाइल नंबर (Yogi Adityanath Contact Number)

यदि आप शासन प्रासशन सम्बन्धी अपनी किसी समस्या का हल पाना चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नंबर 1076 पर कॉल कर सकते है लेकिन यदि आप डायरेक्ट योगी आदित्यनाथ जी से बात करना चाहते है तो आप 9450966551, 0551-2255453, 0551-2255454 पर कॉल कर सकते है।

योगी आदित्यनाथ की सैलरी (Yogi Adityanath Salary)

योगी आदित्यनाथ जी UP के CM है इस पद पर इन्हें जो सैलरी मिलती है वह 3.65 लाख रुपये महिना है जिसमे से 1.5 लाख रुपये बेसिक सैलरी है, 90 हजार रुपये डियरेंस अलाउंस के रूप में उन्हें मिलता है, 52 हजार रुपए ट्रैवलिंग अलाउंस के रूप में मिलता है और बाकि का पैसा अन्य अलाउंस के तौर पर मिलता है इसके अलावा इन्हें आवास, फोन बिल और गाड़ी समेत कई अन्य सुविधाएं फ्री में मिलती है।

योगी आदित्यनाथ की कुल संपत्ति (Yogi Adityanath Net Worth)

India Today News Website के अनुसार योगी आदित्यनाथ के सभी एसेट्स को लेकर उनकी Net Worth 1.54 करोड़ रुपये है, यह जानकारी योगी आदित्यनाथ जी ने वर्ष 2022 के चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दी थी।

Yogi Adityanath Net Worth1.54 Crore

योगी आदित्यनाथ से जुड़े कुछ अधिकतर पूँछे जाने वाले सवाल

योगी आदित्यनाथ का पूरा नाम क्या है?

अजय सिंह विष्ट

योगी आदित्यनाथ की Cast क्या है?

क्षत्रिय

योगी आदित्यनाथ की उम्र कितनी है?

52 वर्ष

योगी आदित्यनाथ के पिता का क्या नाम है?

आनंद सिंह विष्ट

योगी आदित्यनाथ कितने भाई बहन है?

4 भाई 3 बहन

योगी आदित्यनाथ के कितने बच्चे हैं

योगी आदित्यनाथ के भी बच्चे नहीं है क्योकि इन्होने शादी नहीं की है।

योगी आदित्यनाथ का घर कहां है

361पुराना गोरखपुर, पी.एस. एंड पी.ओ.- गोरखपुर, तहसील सदर बजार, जिला- गोरखपुर

योगी आदित्यनाथ कौन से नंबर के मुख्यमंत्री हैं

32 वे

अन्य लेख

Leave a Comment