Sridhar Vembu Biography – दोस्त आज हम आप आपको एक ऐसे ब्यक्ति की बायोग्राफी बताने वाले है जो की गाँव में रहते है लुंगी पहनते है साइकिल पर घूमते है लेकिन वह एक बिलिनियर है और India का सबसे प्रॉफिटेबल स्टार्टअप चलाते है और पिछले वर्ष इनका प्रॉफिट 2700 रुपये करोड़ था दोस्त हम बात करने वाले ZOHO Corporation के मालिक Sridhar Vembu के बारे में इस ब्लॉग पोस्ट में आज उनकी सफलता की कहानी से लेकर उनके फॅमिली एजुकेशन के बारे में बताने वाले है यदि आप भी जानने में Interested है की Sridhar Vembu Family, Sridhar Vembu Wife, Sridhar Vembu Net Worth के बारे में तो आप हमारे ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए।
TABLE OF CONTENTS
- 1 श्रीधर वेम्बू कौन है? (Who Is Sridhar Vembu)
- 2 श्रीधर वेम्बू जीवन परिचय (Sridhar Vembu Biography)
- 3 श्रीधर वेम्बू का जन्म, परिवार और शिक्षा
- 4 श्रीधर वेम्बू की पति और बेटा (Sridhar Vembu Wife & Son)
- 5 श्रीधर वेम्बू का करियर (Sridhar Vembu Career)
- 6 Company बेचने का मिला था Offer
- 7 इस प्रकार हुई Zoho की शुरुवात
- 8 Zoho की वर्तमान स्थिति
- 9 श्रीधर वेम्बू का सोशल मीडिया अकाउंट (Sridhar Vembu Social Handle)
- 10 श्रीधर वेम्बू कुल संपत्ति (Sridhar Vembu Net Worth)
- 11 श्रीधर वेम्बू से जुड़े सवाल और जवाब
- 12 अन्य लेख
श्रीधर वेम्बू कौन है? (Who Is Sridhar Vembu)
श्रीधर वेम्बू एक भारतीय अरबपति है इन्होने अपने पैसे अपना खुद का Startup Zoho Corporation शुरू किया था और वह आज के समय में इंडिया के Top Profitable Startup में से एक है आज तक इन्होने अपने बिजनेस में कभी बाहर से Funding नहीं ली और अपने ही पैसो से कंपनी चलाई पिछले वर्ष इनके कंपनी का Revenue 7000 करोड़ रुपये था और इनका प्रॉफिट 2700 करोड़ और इनकी कंपनी की वैल्यूएशन थी 40 हजार करोड़ श्रीधर वेम्बू को इनके कामो के लिए सरकार की तरफ से पद्म श्री का पुरुस्कार भी मिल चूका है।
यह इतना फेमस इसलिए है क्योकि यह अपने गाँव से ही अपनी पूरी कंपनी चलाते है और गाँव के एक आम ब्यक्ति की तरह रहे है येई अपना स्कूल भी चलाते है जंहा पर ये 10 और 12 वी क्लास के बच्चो या उसके ऊपर के बच्चो को सलेक्ट करते है और उन बच्चो को फ्री में 6 महीने तक Tech Coding और Soft Skill आदि सिखाते है और बाद में उन्हें अपने ही कंपनी में काम भी देते है आज के समय में Zoho Company में 11 हजार लोग काम करते है जिसमे से 1500 लोग इनके स्कूल Zoho School से शामिल हुए है।
श्रीधर वेम्बू जीवन परिचय (Sridhar Vembu Biography)
पूरा नाम (Name) | श्रीधर वेम्बू |
जन्मदिन (Birthday) | 1968 |
जन्म स्थान (Birth Place) | ठंजवुर, तमिलनाडु |
नागरिकता (Citizenship) | भारतीय |
गृह नगर (Hometown) | तमिलनाडु |
शिक्षा (Education) | स्नातक इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, MS, PHD |
विश्वविद्यालय (University) | IIT Madras, Princeton University in New Jersey |
धर्म (Religion) | हिन्दू |
भाषा का ज्ञान (Language) | हिंदी, अंग्रेजी, पंजाबी, तमिल |
पेशा (Occupation) | एन्तेर्प्रेनुर, बिजनेसमेन, समाजसेवी |
कंपनी (Company) | Zoho Corporation |
कुल संपत्ति (Net Worth) | $4.7 Billion |
श्रीधर वेम्बू का जन्म, परिवार और शिक्षा
श्रीधर वेम्बू का जन्म तमिलनाडु राज्य के तंजौर डिस्ट्रिक्ट के एक छोटे से गाँव में 1968 में एक तमिल ब्राहम्ण परिवार में हुआ था इनका पूरा परिवार किसानी किया करता था इनके जन्म के कुछ वर्षो बाद इनके पिता चेन्नई में शिफ्ट हो गए और चेन्नई हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर का काम करने लगे,
श्रीधर वेम्बू बचपन से ही पढ़ने में अच्छे थे इन्होने क्लास 12 में टॉप किया और इसके बाद IIT JEE का Exam दिया Exam में इन्होने 27 Rank प्राप्त की और इन्हें IIT मद्रास में एडमिशन मिला IIT मद्रास से इन्होने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया इसके बाद ये आगे की पढाई के लिए अमेरिका गए और अमेरिका में इन्होने Princeton University से MS और Phd की पढाई की।
श्रीधर वेम्बू की पति और बेटा (Sridhar Vembu Wife & Son)
श्रीधर वेम्बू की शादी हुई है और उनका एक बेटा भी है श्रीधर वेम्बू की पत्नी का नाम प्रमिला श्रीनिवासन था वर्ष 2023 में श्रीधर वेम्बू और उनकी पत्नी के कुछ आपसी विवादों के चलते दोनों के बीच तलाक हो गया
श्रीधर वेम्बू का करियर (Sridhar Vembu Career)
Princeton University से MS और Phd की पढाई करने बाद श्रीधर वेम्बू ने अपने करियर किस शुरुवात की सर्वप्रथम इन्होने San Diego, California में स्थिति Qualcomm Company में नौकरी की कुछ वर्ष नौकरी करने बाद इन्हें नौकरी में मजा नहीं आया इसके बाद 1996 में इन्होने अपने भाई Kumar Vembu के साथ इन्होने एक सॉफ्टवेर कंपनी बनाने की बात करी इनके भाई ने भी रजामंदी दिखाई और ये वर्ष 1996 में ही अपने भाई के साथ चेन्नई चले आये और चेन्नई में एक कमरे एडवेंट नेट सॉफ्टवेर कंपनी क शुरुवात की
जब इन्होने अपना बिज़नेस प्लान बनाया तो पहले इनका प्लान था कोई Hardware बनायेंगे और उसे बेचेंगे लेकिन जब इन्होने Hardware बनाना शुरू किया तो Hardware बनाते बनाते इनके सारे पैसे खत्म हो गए तो इन्होने सोंचा की ऐसे काम नहीं चलेगा तो इन्होने अपना बिजनेस प्लान Change किया और सॉफ्टवेर कंपनी पर स्विच हुए। Software Company पर Switch होने बाद (1998) 2 साल के भीतर ही इनका Revenue 1 Million USD तक पहुँच गया।
Company बेचने का मिला था Offer
कंपनी शुरू होने बाद 2 साल के भीतर इनका Revenue 1 Million USD पहुंचा उसके कुछ समय बाद 2 Million USD पहुंचा जब इनका Revenue 2 Million USD पहुंचा तो इन्हें Salesforce Company की तरफ से 25 Million USD का ऑफर मिला अपनी Company बेंचने के लिए उस समय इनकी कंपनी में कुल पांच लोग काम करते थे इन्होने अपने कम्पनी के प्रत्येक ब्यक्ति से बात की और कंपनी को न बेचने का निर्णय लिया।
इस प्रकार हुई Zoho की शुरुवात
वर्ष 2000 में DOT COM बबल फटा था जिस कारण जो NSDQ 5 हजार पॉइंट पर था वह 11 सों पॉइंट पर आ गिया इनकी कंपनी उस समय शेयर मार्किट में लिस्टेड नहीं थी लेकिन इनकी कंपनी पर भी बहुत बुरा असर पड़ा इनकी कम्पनी के जो 100 क्लाइंट थे उसमे में 80 क्लाइंट रातो रात बर्बाद हो गए ऐसी स्थिति में इन्हें यह मालूम हो गया की पुराने क्लाइंट चले गए और नए क्लाइंट जल्दी मिलने नहीं वाले , उस समय इनके कंपनी 115 लोग काम करते थे इन्होने कंपनी में से किसी को निकाला नहीं और कहा की इस समय हमारे पास क्लाइंट नहीं है तो यह वर्ष 2000 R&D का रहेगा
इनकी Team पूरी तरह R&D पर लग गयी और इनकी कंपनी ने यह निर्णय लिया की जो हमारे प्रोडक्ट है उन्हें और बेहतर बनाया जाये और वंही से इन्होने अपना नया प्रोडक्ट Manage Engine निकाला और उसी समय इन्होने एक और निर्णय लिया की हम क्यों न Cloud पर Shift हो जाये Main Server हमारे पास रहेगा और Client को Cloud पर Software दे देंगे और उस समय इनकी कंपनी ने एक नया सॉफ्टवेर ZOHO बनाया और Business जितने सॉफ्टवेर है
जैसे Hiring, Finance, Management आदि से Related जितने Software और Application है वे वह Zoho के अन्दर रहेंगे Customer को हम सारा Access Cloud पर देंगे और Main Server हमारे ही पास रहेगा और इस प्रकार Zoho की शुरुवात हुई इससे पहले इनकी कंपनी अमेरिका में AdventNet के नाम से Registered थी Zoho के बन जाने के बाद वर्ष 2010 में इन्होने India में अपनी कंपनी को Zoho Corporation के नाम से Registered किया।
Zoho की वर्तमान स्थिति
वर्तमान समय में Zoho में 11 हजार से अधिक लोग काम करते है और Zoho का Business 180 से अधिक देशो में फैला हुआ, Zoho के 9 करोड़ से ज्याद यूजर है और पिछले वर्ष FY22 में इस कंपनी 7 हजार करोड़ का Revenue किया था जिसमे से 2700 करोड़ का Profit किया था इस समय Zoho की वैल्यूएशन 4.3 Billion USD है
श्रीधर वेम्बू का सोशल मीडिया अकाउंट (Sridhar Vembu Social Handle)
Sridhar Vembu Twitter | 246.7K Followers | Click Here |
Sridhar Vembu Linkedin | 1.36 Million Followers | Click Here |
श्रीधर वेम्बू कुल संपत्ति (Sridhar Vembu Net Worth)
श्रीधर वेम्बू 4.7 Billion USD क Net Worth के साथ भारत के 46 वे सबसे अधिक अमीर ब्यक्ति है।
Sridhar Vembu Net Worth | 4.7 Billion USD |
श्रीधर वेम्बू से जुड़े सवाल और जवाब
Sridhar Vembu की Age क्या है?
55 वर्ष
श्रीधर वेम्बू को भारत सरकार से कौन सा पुरुस्कार मिला है?
पद्म श्री
Sridhar Vembu की Wife का नाम क्या है?
प्रमिला श्रीनिवासन
Sridhar Vembu के Son का क्या नाम है?
इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं
Sridhar Vembu Net Worth क्या है?
$4.7 Billion