Rapido Founder Pavan Guntupalli Biography In Hindi

Pavan Guntupalli Biography, Pavan Guntupalli Native Place, Pavan Guntupalli Wikipedia, Pavan Guntupalli Age, Pavan Guntupalli Age, Pavan Guntupalli Net Worth,

दोस्त यदि आप Bike Taxi Use करते है तो आपने Rapido का नाम तो सुना होगा आज हम अपने इस Blog Post में इसी Company के Founder Pavan Guntupalli के बारे में बताने जा रहे है अपने इस ब्लॉग पोस्ट में हम Pavan Guntupalli Native Place, Pavan Guntupalli Birth Place, Pavan Guntupalli Net Worth, Rapido Founder आदि के बारे में बताएँगे यदि आप भी Pavan Guntupalli के बारे में यह सब जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़िए।

पवन गुंटुपल्ली कौन है

पवन गुंटुपल्ली एक भारतीय Entrepreneur हैं, जो बाइक टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी रैपिडो के Co Founder और CEO हैं। इन्होने अपने दोस्त के साथ मिलकर 2015 में रैपिडो की स्थापना की, जो आज भारत में सबसे बड़ी Bike Taxi की सेवा देने वाली कंपनियों में से एक है।

Pavan Guntupalli Biography In Hindi

नाम पवन गुंटुपल्ली
निक नाम खाली सीटो का सौदागर
पेशा उद्यमी
जन्म 1989
जन्म स्थान आन्ध्र प्रदेश का कृष्णा जिला
शिक्षा बी टेक इन इलेक्ट्रॉनिक एंड इलेक्ट्रिकल कामुनिकेशन
कालेज भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर
नेट वर्थ $100 million. ( लगभग )

Pavan Guntupalli Birth Place & DOB

पवन गुंटुपल्ली का जन्म 20 अप्रैल 1986 को हैदराबाद में हुआ था।

Pavan Guntupalli Date Of Birth20 अप्रैल 1986
Pavan Guntupalli Native PlaceHyderabad

पवन गुंटुपल्ली की शिक्षा ( Pavan Guntupalli Education )

पवन गुंटुपल्ली की बचपन की शिक्षा के बारे में कोई भी जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है इनके शिक्षा के बारे में जो भी जानकारी इन्टरनेट पर उपलब्ध है उसके अनुसार इन्होने Indian Institute of Technology, Kharagpur से Electronics & Electrical Communications में B Tech किया हुआ है।

पवन गुंटुपल्ली के अन्दर अपना स्टार्टअप बनाने की सोंच

जब Pavan Guntupalli ने IIT Kharagpur में अपनी पढाई पूरी करली तो इन्होने Campus से Placement लिया और इनकी नौकरी Samsung के Research Section में लगी इस नौकरी को करने के लिए इन्हें South Korea जाना पड़ा जब ये South Korea नौकरी करने गए तो इन्होने ने देखा की वंहा के जो युवा है वो 16-17 साल की उम्र के बाद रेस्तरां-होटल जैसी जगहों पर पार्ट टाइम करने लगते हैं। मां-बाप से पैसा लेना बंद कर देते हैं।

यह देखकर इन्हें बहुत अच्छा लगा लेकिन यह सोंचकर इन्हें थोड़ा दुःख हुआ की हमारे देश के युवा के पास ऐसा कोई अवसर ही नहीं ही फिर इन्होने सोंचा की यदि ऐसे ही Part Time रोजगार का अवसर यदि हमारे देश के युवा के पास हो और भी कंही बाहर जाये अपने शहर में ही पार्ट टाइम काम करके पैसा कमा सके तो कितना अच्छा रहेगा इसके बाद

इस विषय पर इन्होने अपने दोस्त अरविंद सांका से बात की जो उस समय Flipkart में Job करते वे भी इन्ही की तरह ही सोंचने वाले थे वो भी देश के युवाओ को कुछ ऐसा देना चाहते थे जिससे की वे अपना शहर छोड़े बगेर पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सके, वर्ष 2015 में पवन गुंटुपल्ली और उनके दोस्त अरविंद सांका दोनों ने अपनी Job को छोड़ दिया और एक ऐसे Startup को शुरू करने में लग गए जोकि देश के युवाओ को उनका रोजगार छोड़े बगेर पार्ट टाइम काम करे पैसे कमाने के अवसर दे।

Rapido की शुरुवात

जब Pavan Guntupalli और उनके दोस्त अरविंद सांका एक Startup को शुरू करने के लिए लगे थे की जो युवाओ को उनका शहर छोड़े बिना पार्ट टाइम काम करके पैसा कमाने का अवसर दे तो इन्होने देखा की India के हर दुसरे और तीसरे घर में कोई न कोई 2 पहिया वाहन है और 90 प्रतिशत 2 पहिया वाहन जो सड़क पर चलती है उनकी पिछली सीट खाली रहती तो इनके इनके दिमाग में Idea आया की यह खाली सीट लोगो के Income का जरिया बन सकती है और यंही से Rapido की शुरुवात हुई ।

इनको जो यह Bike Taxi का Idea आया था इसमें कुछ नया नहीं था उस समय भी Online Taxi उपलब्ध थी बस फर्क यह था की ये उस समय 4 पहिये वाहन पर हो रहा था कोई इसे इसे 2 पहिया वाहन पर नहीं कर रहा था और उस समय इसे 2 पहिया वाहन पर करने के लिए कोई रूल और रेगुलेशन नहीं थे जिस कारण इन्हें Bike Taxi Service शुरू करने में काफी संघर्ष करना पड़ा।

पवन गुंटुपल्ली अपने एक Interview में बताते है की जब इन्हें Bike Taxi का Idea आया था तो उसमे इन्हें Failure के ककाफी चांस दिखे थे 2 पहिया को लेकर गवर्नमेंट के के रूल और रेगुलेशन कल्चरल दिक्कते पर ये जानते थे की यदि वह इसे कर पाए तो यह एक History बनेगा इन्होने अपने इसी Idea के ऊपर अपनी Ridesharing Company Rapido की शुरुवात की और

आज के समय में इनकी Company Rapido भारत की तीसरी सबसे Ridesharing Company है जो की अपने Segment Bike Taxi के मामले में Ola, Uber जैसी बड़ी Ridesharing कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है इस समय इनकी कम्पनी भारत के 100 से भी अधिक शहरों में अपनी सेवाए देती है और 40 लाख से अधिक लोगो को रोजगार देती है।

Pavan Guntupalli Social Handle

TwitterClick Here
FacebookClick Here
InstagramClick Here
LinkedInClick Here
WikipediaClick Here

Pavan Guntupalli Net Worth

रैपिडो के संस्थापक पवन गुंटुपल्ली की नेट वर्थ का लगभग 160 करोड़ रुपये से अधिक है। यह अनुमान उनकी कंपनी की वैल्यूएशन और उनके व्यक्तिगत निवेशों के आधार पर लगाया गया है।

Pavan Guntupalli Net Worth160 करोड़ रुपये ( लगभग )

पवन गुंटुपल्ली से जुड़े सवाल और जवाब

Rapido के Founder कौन है?

पवन गुंटुपल्ली

Pavan Guntupalli की Age कितनी है?

37 वर्ष

Pavan Guntupalli Hometown?

हैदराबाद

Pavan Guntupalli Is From Which State?

तेलंगना

दोस्त आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताइए और ऐसे ही ब्लॉग पोस्ट को पढने के लिए आप नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर सकते है और वेबसाइट के होम पेज पर जाकर और भी कई लोगो की बायोग्राफी पढ़ सकते हो।

Post CategoryClick Here
Home Page Click Here

Leave a Comment