IAS रवि कुमार सिहाग का जीवन परिचय || Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi

Ias Ravi Kumar Sihag, Ravi Kumar Sihag Age, Ias Ravi Kumar Sihag Wife, Ravi Kumar Sihag Marksheet, Ravi Kumar Sihag Wife, Ravi Kumar Sihag 12th Percentage, Ravi Kumar Sihag Instagram, Ravi Kumar Sihag Answer Copy, Ravi Kumar Sihag Hairstyle, Ravi kumar Sihag Posting.

सपनों को पूरा करने की कड़ी मेहनत और संघर्ष का कोई मोल नहीं होता, यह Biography एक ऐसे युवा के जीवन के बारे में बताती है जिसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर मुश्किल को पार किया। आज हम आपकोअपने इस Blog Post के माध्यम से Ravi Kumar Sihag की Biography के बारे में जानकारी देने जा रहे है, जिन्होंने अपने किसान परिवार के साथ बड़े संघर्षों के बावजूद यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 में ऑल इंडिया 18 रैंक हासिल की। इस बायोग्राफी के माध्यम से हम आपको Ravi Kumar Sihag से जुड़ी कई बातो के बारे में जानकारी देंगे जैसे Ravi Kumar Sihag Koun Hai, Ravi Kumar Sihag Age, Ravi Kumar Sihag family में बारे में बताएँगे साथ ही में हम आपको यह भी जानकारी देंगे कि कैसे रवि कुमार सिहाग ने अपने अपने सपनों को पूरा करने के लिए किसी भी समस्या से हार मानने का नाम नहीं लिया और हिंदी माध्यम से आईएएस की परीक्षा में सफलता पाई। तो चलिए, जानते है Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi

Ravi Kumar Sihag कौन है

रवि कुमार सिहाग एक भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी हैं। उन्होंने 2021 में UPSC सिविल सेवा परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की। वह राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा अपने गांव के सरकारी स्कूल से पूरी की। उन्होंने अपनी स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई अनूपगढ़ में की। उन्होंने UPSC की परीक्षा की तैयारी स्वयं की और बिना किसी कोचिंग संस्थान की मदद के तीसरे प्रयास में सफलता प्राप्त की। वह एक प्रेरणादायक व्यक्ति हैं और उन्होंने अपने जीवन से यह साबित किया है कि कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

IAS RAVI KUMAR SIHAG

Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi

नाम (Name)रवि कुमार सिहाग
जन्म तारीख (Date of birth)2 नवंबर 1995
जन्म स्थान (Place)चक 3 बीएएम, विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
उम्र (Age)27 साल (2022)
राशि (Zodiac Sign)तुला
पेशा  (Profession)आईएएस अधिकारी
स्कूल (School)शारदा कॉलेज, श्रीगंगानगर
कॉलेज(College)न्यू आफ सीनियर सैकंडरी स्कूल, श्रीगंगानगर
योग्यता (Qualification)स्नातक (राजनीती विज्ञान, अर्थशास्त्र और अंग्रेजी साहित्य) 2015
प्रयास (Attempt)4 बार
सफल3 बार
ऑल इंडिया रैंक (Rank)18वीं  (2021)
मार्क्स (Marks)1022
रोल नंबर (Roll Number)6624586
वैकल्पिक विषय (Optional Subject)हिंदी साहित्य
शिक्षा माध्यम (Education Medium)हिंदी माध्यम
बैच (Batch)2022
कैडर (Cadre Allocation)मध्यप्रदेश
पहली सर्विस (First Service)इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (IRTS)
Rank – 317 (2018)
दूसरी सर्विस (Second Service)इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS)
Rank – 337 (2019)
नागरिकता (Nationality)भारती
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Cast)बिश्नोई
समुदाय (Community)ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
भाषा(Languages)हिंदी, इंग्लिश
वर्तमान पता (Address)विजयनगर, श्रीगंगानगर, राजस्थान
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक
शौक (Hobby)वर्कआउट करना, खेती करना
सैलरी (Salary)56,100 रुपये+टीए, डीए (7वें वेतन आयोग)

Ravi Kumar Sihag Birth Place & DOB

रवि कुमार सिहाग का जन्म राजस्थान के जिला श्रीगंगानगर की तहसील चक 3बीएएम, विजयनगर में 2 नवंबर 1995 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था।

Ravi Kumar Sihag Date Of Birth 2 नवंबर 1995
Ravi Kumar Sihag Birth Place श्रीगंगानगर की तहसील चक 3बीएएम, विजयनगर, राजस्थान

Ravi Kumar Sihag Age

रवि कुमार सिहाग का जन्म 2 नवम्बर 1995 को हुआ था इनकी Date Of Birth के अनुसार अभी नकी उम्र 28 वर्ष है।

Ravi Kumar Sihag Age28 Years

Ravi Kumar Sihag Physical Appearance

Ravi Kumar Sihag Height 5 Feet 8 Inch
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack

Ravi Kumar Sihag Family

रवि कुमार सिहाग एक मध्यवर्गीय किसान परिवार से सम्बन्ध रखते है इनके पिता का नाम रामकुमार सिहाग है जोकि एक किसान है और अपने गाँव में ही खेती का काम करते है इनकी माता का नाम विमला देवी है जोकि एक हाउस वाइफ है इसके अलवा रवि कुमार सिहाग की 2 बड़ी बहने और 1 छोटी बहन है इनकी सबसे बड़ी बहन का नाम पूनम सिहाग जो की एक हाउस वाइफ है इनसे इनके दूसरी बड़ी बहन का नाम रवीना सिहाग जो कि सूरतगढ़ में अंग्रेजी टीचर है और इनकी सबसे छोटी बहन का नाम कोमल सिहाग है जोकि रायसिंह नगर में कृषि पर्यवेक्षक है।

Ravi Kumar Early Life and Education

बात करे रवि कुमार सिहाग के शिक्षा की तो इन्होने अपनी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक की पढाई अपने ही गाँव के एक स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर से पूरी की अपन आगे की पढाई इन्होने श्री गंगा सागर जूनियर स्कूल में की इसके बाद अपनी 11 वी कक्षा में इन्होने अनूपगढ़ के एक कॉलेज शारदा कॉलेज में एडमिशन लिया यंहा पर इन्होने अपनी 11 वी और 12 वी कक्षा की पढाई पूरी की और फिर आगे शारदा कॉलेज से ही इन्होने B.A की डिग्री प्राप्त की डिग्री मिलने के बाद ही ये अपनी UPSC की परीक्षा की तैयारी में जुट गए।

रवि कुमार सिहाग का संघर्ष

रवि कुमार सिहाग आज के समय हिंदी मीडियम से UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखो छात्रों के लिए एक प्रेणना का स्रोत बने हुए लेकिन दोस्त ये जो आज के समय जिस पद पर है उस पद को पाने के लिए इन्होने कड़ा संघर्ष किया अपनी ग्रेजुएशन की पढाई के दौरान रवि अपने पिता के साथ अक्सर खेती बाड़ी के काम में हाथ बटाते थे और जब भी रवि के पिता को सिंचाई या फिर खेती से जुड़ी कोई समस्या संबंधित समस्या आती तो उन्हें अपने पिता के साथ कलेक्टर ऑफिस जाना होता था,

वहा पर ही इनकी समस्या का समाधान होता थे। तब से कंही कंही न रवि के मन में कलेक्टर यानि की एक IAS अफसर बनने की बात घर करने लगी थी और इन्होने गाँव के लोगो से अक्सर सुनते देखा था कि तू कौनसा कलेक्टर है जो ये काम तू कर देगा.

ऐसी बाते सुनकर रवि के मन में उत्सुकता पैदा होने लगी और वंही से वे IAS आफिसर बनने का दृढ निश्चय बना लिया और यह ठान लिया कि कितनी भी परेशानी आये अब तो कलेक्टर ही बनना है उससे नीचे का कोई पद नहीं चाहिए और इसलिए इन्होने 4 बार UPSC की परीक्षा दी और चौथे बार की परीक्षा में 18 वी Rank के साथ IAS के पद को प्राप्त किया।

Ravi Kumar Sihag UPSC Journey

रवि कुमार सिहाग की UPSC Journey काफी दिलचस्प है क्योकि इन्होने 4 बार UPSC की परीक्षा दी और 3 बार सफलता प्राप्त की है Ravi Kumar Sihag UPSC Journey हम आपको नीचे Attempt के हिसाब से बता रहे है।

Ravi Kumar Sihag UPSC First Attempt

रवि कुमार सिहाग ने वर्ष 2015 में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की इसके 2 वर्ष बाद यानि की 2017 में ये अपनी UPSC की तैयारी में लग गए दोस्तों इन्होने UPSC की तैयारी करने के लिए कंही पर भी कोचिंग नहीं लगवाई थे ये खुद ही Self Study करते थे इन्होने हिंदी मीडियम से UPSC परीक्षा की तैयारी करनी शुरू की थी क्योकि उनका मानना था की ये अंग्रेजी की अपेक्षा हिंदी में काफी सहज है लेकिन इनको यह पता था की हिंदी मीडीयम से UPSC परीक्षा की तैयारी करना काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है क्योकि हिंदी मीडियम UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यदा मेटेरियल उपलब्ध ही नहीं है और वंही दूसरी तरफ अंग्रेजी मीडीयम से UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए काफी मेटेरियल उपलब्ध है।

रवि ने अंग्रेजी मीडीयम के नोट्स को हिंदी में ट्रांसलेट करके समझा और उससे तैयारी की इन्होने वर्ष 2018 में UPSC परीक्षा का First Attempt दिया और अपने पहले ही एटेम्पट में सफलता प्राप्त की इनकी 337वीं रैंक थी इसलिए इन्हें IAS का पद नहीं मिला और इन्हें भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) मिला. इन्होने नौकरी ज्वाइन की लेकिन अपने लक्ष्य को नही भूले और नौकरी के साथ ही तैयारी करने इस बार इनका लक्ष्य परीक्षा पास करना नहीं बल्कि अधिक नंबर प्राप्त करना था ।

Ravi Kumar Sihag UPSC Second Attempt

रवि ने UPSC परीक्षा का Second Attempt अगले वर्ष यानि की 2019 में दिया इस बार की परीक्षा में भी इनको सफलता प्राप्त हुई और इस बार इन्होने 317 वी रैंक को प्राप्त किया और इन्हें इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS) मिला रवि कुमार अपनी पुरानी नौकरी भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) को छोड़ दिया और इस इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS) को ज्वाइन कर लिया क्योंकि इन्हें अपनी पुरानी नौकरी में तैयारी करने के लिए ज्यदा समय नहीं मिलता था।

इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS) को ज्वाइन करने बाद रवि को अपनी UPSC क परीक्षा की तैयारी करने के लिए और अधिक समय मिलने लगा और ये अपने लक्ष्य IAS को प्राप्त करने के लिए नौकरी के साथ अपनी UPSC की तैयारी जारी रखी।

Ravi Kumar Sihag UPSC Third Attempt

रवि ने UPSC में अपना तीसरा एटेम्पट वर्ष 2020 में दिया लेकिन इस बार ये Prelims की परीक्षको भी पास नहीं कर पाए थे इस बात से रवि को तगड़ा झटका लगा जिसके बाद उए और भी लगन से अपने चौथे एटेम्पट की UPSC परीक्षा की तैयारी में लग गए।

Ravi Kumar Sihag UPSC Fourth Attempt

रवि कुमार ने जब अपने तीसरे एटेम्पट की परीक्षा में Prelims को भी नहीं पास कर पाए थे तब इन्होने अपने तैयारी करने का पूरा तरीका ही बदल दिया  कम किताबे रखी. उन्हें बार-बार पढ़ा. और लिमिटेड रिसोर्स रखे. रवि ने एनसीईआरटी की किताबों का रिवीजन कई बार किया. आंसर राइटिंग की प्रेक्टिस की. और सही मार्गदर्शन में रहकर तैयारी की वर्ष 2021 में रवि ने UPSC परीक्षा में अपना चोथा एटेम्पट दिया और इस बाद All India Rank 18 प्राप्त करे जोरदार सफलता को हासिल किया ।

रवि की Rank 18 थी और इसी कारण से इन्हें IAS का पद प्राप्त हुआ रवि ने अपनी पुरानी नौकरी इंडियन डिफेन्स अकाउंट सर्विस (IDAS)को छोड़कर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) को Join किया।

रवि कुमार सिहाग से जुडी कुछ अन्य बाते

रवि कुमार सिहाग से जुड़ी कुछ अन्य बाते है जोकि UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र जानना चाहते है जैसे की Ravi Kumar Sihag Mains Copy, Ravi Kumar Sihag Marksheet आदि रवि कुमार से जुड़ी यह सभी जानकारी हम आपको नीचे बता रहे है ।

Ravi Kumar Sihag Marksheet Prelims

पेपर 1124.59
पेपर 283.33
कुल207.92

Ravi Kumar Sihag Final Marksheet

निबंध143/250
सामान्य अध्ययन पेपर 1098/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2118/250
सामान्य अध्ययन पेपर 391/250
सामान्य अध्ययन पेपर 4117/250
सामान्य अध्ययन कुल नंबर424/ 1000
हिंदी साहित्य 1144/250
हिंदी साहित्य 2140/250
वैकल्पिक विषय कुल नंबर284/ 500
लिखित कुल नंबर851/1750
साक्षात्कार171/275
कुल1022/2025

Ravi Kumar Sihag Social Handle

Ravi Kumar Sihag InstagramClick Here
Ravi Kumar Sihag TwitterClick Here

FAQ

  1. रवि कुमार सिहाग कौन है?

    रवि कुमार सिहाग एक IAS अधिकारी है जिन्होंने हिंदी मीडियम से UPSC परीक्षा की तैयारी करके 18 वी रैंक प्राप्त की है।

  2. Ravi Kumar Sihag की Age कितनी है?

    वर्तमान वर्ष 2023 में रवि कुमार सिहाग की उम्र 28 वर्ष है।

  3. Ravi Kumar Sihag 10th Percentage कितना था?

    रवि कुमार ने अपनी 10 वी की परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।

  4. Ravi Kumar Sihag 12th Percentage कितना था?

    इन्होने अपनी 12 वी की परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था।

  5. Ravi Kumar Sihag UPSC Rank कितनी है?

    रवि कुमार सिहाग ने 4 बार बार UPSC की परीक्षा को दिया जिसमे पहली बार इनकी Rank – 337 थी दूसरी बार की परीक्षा में इनकी Rank – 317 थी तीसरी बार में ये Prelims की परीक्षा को ही पास नहीं कर पाए थे और चौथी बार की परीक्षा में इनका Rank -18 था ।

  6. Ravi Kumar Sihag Current Posting कंहा पर है?

    इस समय Ravi Kumar Sihag की Posting राजस्थान के जयपुर में है।

  7. रवि कुमार सिहाग ने किस कोचिंग से UPSC की तैयारी की थी?

    रवि कुमार ने किसी कोचिंग से UPSC की तैयारी नहीं की थी वे Self Study करके UPSC की तैयारी किये थे।

  8. Ravi Kumar Sihag Contact Number

    रवि कुमार सिहाग का Contact Number – 098183-00025 है।

अंतिम शब्द

रवि कुमार सिहाग हिंदी मीडियम से UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले लाखो छात्रों के लिए एक Roll Model है क्योंकि दोस्त अभी तक किसी ने Hindi Medium से UPSC परीक्षा की तैयारी करके रवि कुमार जितना अंक नहीं प्राप्त किया है।

दोस्तों रवि कुमार सिहाग के बारे में आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट कैसे लगी आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये और आप यदि आप हिंदी मीडीयम के एक छात्र है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को हिंदी मीडियम के उन छात्रों के साथ शेयर कर दे जोकि हिंदी मीडियम से UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे है या फिर करना चाहते है ________धन्यवाद!

Post CategoryClick Here
Home Page Click Here