Ashutosh Pratihast Biography In Hindi

Ashutosh Pratihast Biography – दोस्तों स्वागत है आपका हमारी इस बवेबसाइट बायोग्राफी दुनिया की एक और ब्लॉग पोस्ट में मै आज अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से एक ऐसे ब्यक्ति की बायोग्राफी के बारे में आप सभी लोगो को बताने वाल हूँ जोकि अपने बचपन में बहुत शरारती थे लेकिन जब उन्हें यह पता चला की इस पैसा कमाना कितना जरूरी है तो इन्होने अपने मेहनत और लगन से केवल 7 महीने के अन्दर 100 करोड़ की कम्पनी बना दी, दोस्तों हम आब करने वाले है I DIGITAL PRENEUR कंपनी के फाउंडर Ashutosh Pratihast के बायोग्राफी और Success Story के बारे में यदि आप भी इनके बारे में जानने के लिए Intrested है तो फिर आप इस Blog Post को अंत तक अवश्य पढ़िए।

Ashutosh Pratihast कौन है?

आशुतोष प्रतिहस्त I DIGITAL PRENEUR कंपनी के फाउंडर एक प्रसिद्ध Entrepreneur, YouTuber, Music Artist और Angel Investor है ये कई सारे Business को Run करते है और कई Startup में भी Invest कर रखे है इनके YouTube पर दो Channel है एक इनके नाम Ashutosh Pratihast से है जिस पर Documentary Type Video को Upload करते है और इनके दुसरे चैनल का नाम The Rich है जिसपर ये Podcast Upload करते है इन्होने अपने करियर की शुरुवात एक Call Center में काम करके की थी और आज ये कई 100 करोड़ वैल्यूशन वाली कंपनी के मालिक है।

Asutosh pratihast

Ashutosh Pratihast Biography

NameAshutosh Pratihast
NicknameAshutosh
Famous AsYoutuber,
Finance Coach,
Motivational Speaker
Date of BirthYear 1997
BirthplaceSitamarhi ( Bihar )
Father’s NameNot Known
Mother’s NameNot Known
SiblingsNot Known
Marital StatusMarried
WifeNot Known
Son/DaughterNot Known
ProfessionContent Creator,
Entrepreneur,
Founder & CEO
ReligionHinduism
CasteBrahmin
NationalityIndian
HometownSitamarhi ( Bihar )
Education
Qualifications
Bachelor Degree in Economics
CollegeMotilal Nehru Delhi University
SchoolNot Known
Age25 (in 2023)

Ashutosh Pratihast Birth Place & DOB

आशुतोष प्रतिहस्‍त  का जन्म वर्ष 1998 में बिहार के सीतामढ़ी में हुआ था

Ashutosh Pratihast Date Of Birth1992
Ashutosh Pratihast Birth Place Sitamarhi ( Bihar )

Ashutosh Pratihast का बचपन

दोस्तों आशुतोष अपने बचपन में काफी शरारती थे ये अपने Josh Talks के विडियो में बताते है की जब ये 5 साल के थे तब ये गिल्ली डंडा खेलते थे, कंचे खेलते थे दिन भर भागते दौड़ते रहते दोपहर में ये घूमते गाँव के ने बच्चो के साथ लड़ाई करते और ये सभी शिकायते इनकी मम्मी को मिलती थी और इनके गाँव के सभी लोग कहते थे की यह बच्चा पूरा बर्बाद है यह अपने जीवन में कुछ नहीं कर सकता और यदि पढ़ लिख कर अपने जीवन में कुछ कर लिए तो बहुत बड़ी बात हो जाएगी,

आशुतोष की रोज की शिकायतों से इनकी मम्मी धीरे धीरे डिप्रेस हो गयी थे और ये अक्सर इनके पापा से कहती की हमें कंही बाहर निकलना चाहिए नहीं तो यदि ऐसा रहा तो हमारा लड़का खराब हो जायेगे लेकिन Ashutosh के पापा अच्छे Family Background से और इन्हें यंहा पर कुछ करना भी नहीं पड़ता था इसलिए वे हमेशा इनकी मम्मी की बात को टाल देते थे।

लेकिन जब Ashutosh Pratihast की मम्मी का बार – 2 इलाज होने लगा तो डॉक्टर ने भी बोल दिया की ये इन्हें डिप्रेशन की शिकायत और इन्हें आपको कंही बाहर लेकर निकलना ही पड़ेगा तो वर्ष 2015 में आशुतोष के पापा बाहर दिल्ली गए और उसके एक साल के बाद Ashutosh और उनकी मम्मी को दिल्ली ले गए जब आशुतोष दिल्ली गए थे तब इनकी उम्र लगभग 6 से 7 वर्ष थी ।

आशुतोष जब दिल्ली पहुंचे तब भी इनकी शरारते बंद नहीं थी इन्होने टोंटी देखि उसे बिगाड़ दिया मोटर देखा उसे बिगाड़ दिया नीचे वाले के घर में जाकर TV बिगाड़ दिया आशुतोष की इन सभी शरारतो से इनके पिता जी को काफी असर पड़ता था क्योकि इनके पिता जी 5 हजार रुपये की नौकरी करते और इनको टूटी हुई वस्तुओ का हरजाना खुद की जेब से भरना पड़ता था ।

Ashutosh Pratihast Family

शुरुवाती समय में Ashutosh Pratihast का Family Background काफी अच्छा था इनका एक सयुंक्त परिवार था जिसमे इनके तीनो चाचा सरकारी नौकरी करते थे और इनके पिता जी घर पर ही रखर खेती बाड़ी का काम देखते थे और इनकी माता House Wife थी लेकिन जब

Ashutosh Pratihast Physical Appearance

Height5 Feet 2 Inch
Weight78 Kg
Eye ColorBlack
Hair ColorBlack
This is not verified

Ashutosh Pratihast Education

इनकी Education केंद्रीय विद्यालय गुवाहाटी से शुरू हुई थी क्योकि इनके पिता को किसी ने बताया था के यंहा पर अच्छी पढ़ी होती और दूसरी सबसे बड़ी बात थी की वंहा पर 3 महीने की Fees केवल 500 रुपये थी। इसलिए कंही न कंही इनके पिता ने इन्हें केंद्रीय विद्यालय गुवाहाटी ( असम ) में 1 साल के लिए पढने के लिए भेजा ये इनकी Life का सबसे बड़ा Major Role था, क्योकि जब ये असम आये तो इनके आस पास के सभी बच्चे असामी बोलते थे और ये हिंदी बोलते थे,

इसलिए अन्य बच्चे इन्हें किनारे करते और न इनसे बोलना पसंद करते और न ही इनसे दोस्ती करना पसंद करते अपने साथ ऐसा होता देख इन्हें बहुत बुरा लगा एक साल असम में जैसे तैसे बिताने के बाद जब ये दिल्ली आये तो इन्होने अपनी मम्मी से पूछना शुरू किया की मम्मी अमीर कैसे बनते है क्योकि इन्होने अपने स्कूल में देखा था की जो अमीर के बच्चे थे उनके कई सारे दोस्त थे उनसे हर कोई अच्छे से बात करता था, आशुतोष मम्मी ने बताया की यदि तुम्हे अमीर बनना है तो अच्छे से पढाई करनी होगी अगर तुमने अच्छे मार्क्स प्राप्त कर लिए अगर तुमने सरकारी नौकरी हासिल करली अगर तुम IAS बन गए तो तुम अमीर बन जाओगे।

इनकी माँ की बाते धीरे धीरे इनके दिमाग में Feed होना शुरू की जितना अच्छी पढाई करूंगा उतनी अच्छी जिंदगी मिलेगी, इसके बाद ये अच्छे से पढाई करने में लग गए और एक बार 7 Class में SST Subject में इनके 32 में से 32 Mark गए इसके बाद इनके क्लास का हर बच्चा इनसे बात करने की कोशिश करने लगा इनसे दोस्ती करनेके सोचने लगा इस सबसे इनको बहुत Lime Light Feel हुआ इससे इन्हें यह बात समझ में आ गयी की यदि मै पढूंगा तो लोग मेरी इज्जत करेगा।

इसके बाद ये और भी मन लगाकर पढने लगे दिन के 12 – 12 घंटे पढ़ते और इन्होने यह ठान लिया था की यदि इनके पापा PTA जाये तो इनका नाम ही सबसे ऊपर दिखना चाहिए,10 वी कक्षा में इन्होने 10 CGPA प्रप्त्किया इनकी नवभारत टाइम्स अखबार में फोटो भी आई थी काई गिफ्ट और अवार्ड मिले थे यंहा तक दिल्ली गवर्नमेंट ने इन्हें 5 हजार रुपये का इनाम भी दिया था। इसके बाद इन्होने 12 वी कक्षा में PCM से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जब इन्होने 12th में

इतना अच्छा अंक प्राप्त किया था तभी इनके परिवार वाले रिश्तेदार कहने लगे की बेटा तुममे दिमाग बहुत अच्छा है उम IAS की तैयारी करो इन सब बातो से ये भी कंही Passionate हो चुके थे की IAS बनने से नीली बत्ती मिल सकती है नौकर चाकर होंगे आदि इसलिए इन्होने Art में अपनी स्ट्रीम शिफ्ट की और दिल्ली में मोती लाल नेहरु University में एडमिशन लिया।

जब ये पढने के लिए University के अन्दर गए तो इन्होने देखा की वंहा का माहौल बिलकुल इनके सोंच के बिपरीत है जब ये क्लास लेने के लिए गए तो वंहा पर देखा इनके अलावा केवल 4 और लड़के पढने के लिए आये है बस और जब इन्होने उनसे पूंछा की तुम क्या करने आये हो तो उन्होंने बताया के वो भी UPSC की तैयारी करने आये है और जब पूँछा की और बच्चे कंहा है तो पता लगा कोई कंही तो कंही घूम रहा है।

इसके बाद जो 4 लड़के पढने के लिए आते थे वो भी धीरे धीरे कटने लगे थे और गलत संगत में आने लगे थे और ये जब क्लास लेने जाते तो यही अकेले थे कुछ दिन बाद यह भ गलत संगत में आगये और ये अपना UPSC का सपना भूला ही दिए थे जब लगभग 8 महीने बीत गए थे तब इन्हें लगा की यार मै यह क्या कर रहा हूँ मुझे ऐसे थोड़े ही जीवन जीना है मुझे कुछ करना होगा तभी से उन्होंने University जाना बंद किया और तभी University गए जब पेपर होते थे।

Ashutosh Pratihast Success Story

इन्होने जब University जाना बंद किया तभी ये जॉब तलाशना शुरू कर दिए थे इन्होने कई कंसल्टेंसी के फॉर्म भरे थे इन्हें कई कॉल आते थे कई बार करौल बाग की छोटी गलियों में गए थे जंहा पर ज्यादातर कंसल्टेंसी फार्म का ऑफिस रहता था ।

एक बार की बात है जब यह एक कंसल्टेंसी फर्म के ऑफिस में जॉब के लिए गए थे तभी वंहा बैठी लेडी ने कहा की यदि तुम्हे 15 हजार रुपये की जॉब चाहिए तो तुम्हे 500 रुपये अभी जमा करना होगा जैसे ही इन्होने 500 रुपये दिए वैसी ही लेडी ने बताया अगले Sunday उस जगह पर Training वंहा पर जाना 1000 हजाररुपये तुम्हे और देना पड़ेगा तुम्हारी जॉब लग जाएगीइस जगह पर यह इस प्रकार फंस चुके थे की इन्होने सोंचा की अगर मुझे पहले बता देती तो मै 500 रुपये जमा ही नहीं करता क्योकि वंहा जाकर 1000 रुपये और देना पड़ेगा।

ये Training वाले जगह पर गए वंहा पर 1000 रुपये और जमा कर दिए, अंत में 15 हजार रुपये की जॉब तो दूर की बात इनकी 6 हजार रुपये की Job लगो Vodafone Call Center में और इन्होने इस जॉब को इसलिए किया क्योकि ये पहले ही अपने 1500 रुपये गँवा चुके थे इसलिए इन्होने इस जॉब को किया।

ये बताते है की दिल्ली जैसे शहर में अगर आप सुबह 8 बजे निकलोगे Metro के अन्दर रो पैर रखने तक की भी जगह नहीं रहती है और ऐसी हालत में लोगो की धक्के खाते हुए जाते थे उस समय ये रमेश नगर ने जॉब करने जाते है जिस ऑफिस में यह काम करने जाते थे वंहा पर 700 Call एक साथ बजते थे ये दिन भर Telephone की Ring सुनकर पक जाते थे और जब घर पर आते थे तब भी इनके दिमाग में टेलीफोन की रिंग ही बजती रहती थी।

इन्होने जब जॉब ज्वाइन की थी थी वह 1 जनवरी का दिन था और इनको जब सैलरी मिलती वह 20 फरवरी को मिलती कंपनी वाले 20 दिन एक्स्ट्रा काम करा लेते थे ताकि को काम छोड़ने की सोंचे न या इनको और भी बुरा लगा इनको काम करते हुए 6 ही दिन बीते थे तभी इनके कॉल एक कंपनी में लगी और इनकी बात सीधे उस कंपनी Company के फाउंडर से हुई और इनकी आवाज उस कंपनी फाउंडर की इन्फ्लुनेशल लगी तभी उस कंपनी के फाउंडर ने पूँछा

अभी तुम जिस जगह जॉब कर रहे तुम्हे सैलरी कितनी मिलती है तो इन्होने झूठ बोला और कहा की 12 हजार तो उधार से उन्होंने बोला की तुम मेरे कंपनी के आ जाओ मै तुम्हे इससे ज्यादा दूंगा ये उस कंपनी में इंटरव्यू देने गए तो वंहा उस कंपनी के फाउंडर ने जब इन्हें देखा तो उसने बोला की मैंने सोचा था की तुम्हारी Age 25 – 26 साल होगी लेकिन तुम तो बच्चे है तो इन्होने ने भी जवाब दिया की आपको भी क्या आ सैलरी देना है काम पर रखो यदि काम पसंद आये तो सैलरी देना इस प्रकार इनकी जॉब Class Plus कंपनी में लग गई और इन्होने 2 – 3 महिना जॉब की

इन्होने जॉब करते हुए यह देखा की जो इस कंपनी के फाउंडर है वे सब लोग काफी कम उम्र 22 से 23 वर्ष के है और वे करोड़ो कम रहे और उन्ही के उम्र के ये भी है और ये केवल 14 हजार रुपये की नौकरी कर रहे तो इन्होने भी करोड़ो रुपये कमाने का सोंचा और ये उस कंपनी के फाउंडर और भी उस कंपनी लोगो से पूछने लगे की आ सब यह सब क्या

करते मै भी इसे कैसे कर सकता हूँ तो इस कम्पनी के जो फाउंडर थे तो इन्हें सेल्फ हेल्प की कई बुक Suggest की इन्होने उस Book को पढ़ना शुरू किया और Youtube पर कई बिज़नेस कोच जैसे विवेक बिंद्रा, संदीप महेश्वरी आदि से सीखना शुरू किया जब यह इन सब चीजो को सीख लिए थे इन्होने ने लोगो सीखाना चाहा और ये अपने University गए और अपने प्रिंसपल से बात की और अपनी पहली Organization शुरू की जिसका नाम Evolution था

इनकी यह Organization काफी Successful रही जिस कारण से इन्हें दिल्ली के और कई कॉलेज में बुलाया जाने लगा इन्होने उस समय अनेको यूनिवर्सिटी में जाके कई बच्चो को Train किया हालाँकि ये उस समय पैसे नहीं कमा रहे थे।इसके बाद इन्होने अपना YouTube Channel शुरू किया विडियो डालना शुरू किया लेकिन इनकी विडियो में न Views आ रहे थे न सब्सक्राइबर बढ़ रहे थे । इसके बाद जब कोरोना काल आ गया तो इनके चैनल परभी व्यूज आने लगे और इनके Subscriber भी बढ़ने लगे इस प्रकार इनके सब्सक्राइबर लगभग 15 हजार हो गए थे ।

तब इन्होने अपने तीन साल के तजुर्बे के ऊपर एक ई – बुकलिखी की कैसे उन्होंने 0 से शुरू करके 1 लाख / महिना की इनकम को प्राप्त किया इन्होने इस ई – बुक की कीमत 300 रुपये और इन्होने अपने 15 हजार YouTube Subscriber के दम पर 8 से 9 लाख रुपये की वह ई – बुक सेल कर दी इसके बाद इन्होने अपने I DIGITAL PRENURE कंपनी की शुरुवात की जो अगले 11 महीने के अन्दर 100 करोड़ की वैल्यूएशन पर पहुँच गयी।

Ashutosh Pratihast Net Worth & Income

Ashutosh Pratihast Income20 Lakhs Monthly ( Approx. )
Ashutosh Pratihast Net Worth200 Crore ( Approx. )

Ashutosh Pratihast Business

Ed Tech StartupI DIGITAL PRENEUR
Production HouseSWAR MANDAL STUDIOS
Travel AgencyI TRAVEL PRENEUR

Ashutosh Pratihast YouTube Channel

Channel 1Ashutosh Pratihast ( 872K Subscribers )
Channel 2The Rich ( 36.6K Subscribers )

Ashutosh Pratihast Social Handle

Ashutosh Pratihast Instagram Click Here
Ashutosh Pratihast FacebookClick Here
Ashutosh Pratihast TwitterClick Here
Ashutosh Pratihast LinkdinClick Here

FAQ Related Ashutosh Pratihast

Ashutosh Pratihast Age कितनी है?

इस समय इनकी Age 25 वर्ष ( लगभग ) है।

Ashutosh Pratihast Company

वैसे तो Ashutosh Pratihast कई कंपनी को चलाते है लेकिन इनकी Main Company I DIGITAL PRENURE है।

Ashutosh Pratihast Income?

इनकी हर महीने की Income 20 लाख रुपये ( लगभग ) है।

Ashutosh Pratihast Net Worth?

आज के समय में इनकी Net worth 100 करोड़ से भी अधिक है।

Ashutosh Pratihast Contact Number

इन्होने अपने Contact Number को Publicly Reveal नहीं किया है।

अंतिम शब्द

दोस्त यंहा हम अपने इस Blog पर कामयाब लोगो के जीवन परिचय और उनकी Success Story को पोस्ट करते रहे है आप हमारे ब्लॉग पर रोजाना आकर उनके जीवन परिचय के बारे में पढ़ सकते है Ashutosh Pratihast के बारे में आपको हमारा यह ब्लॉग पोस्ट कैसा लगा आप इसे हमें कमेंट बॉक्स में बताये और इस ब्लॉग पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिये जोकि Ashutosh Pratihast के बारे में जानना चाहते है।

Home Page Click Here
Post CategoryClick Here

2 thoughts on “Ashutosh Pratihast Biography In Hindi”

  1. Maine yah kahani Puri padi hai mujhe bahut hi acchi lagi bahut kuchh is kahani se Sikh Mili hai ki life mein kuchh bhi aasan nahin hai jab vah do Paisa kamana Ho 200000 kamana Ho 200 karod kamana Ho kuchh bhi aasan nahin hai Mera Naam Gudiya hai main merath se hun Maine yah kahani Puri padi hai

    Reply

Leave a Comment