Vivek Billore Biography In Hindi | विवेक बिल्लोरे जीवन परिचय

दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस Blog Post में आज मैआप्को अपने इस ब्लॉग पोस्ट के मध्यम से एक ऐसे ब्यक्ति के बायोग्राफी के बारे में बताने वाला हूँ जिन्हें Man Behind MBA Chai Wala भी कहा जाता है जी हां दोस्तों हम बात करने वाले है MBA Chai Wala जिनका असली नाम Prafull Billore है उनके बड़े भाई Vivek Billore के बारे में यदि आप भी Vivek Billore की Biography जानने में Intrested है तो फिर आप हमारे इस Blog Post को अंत तक अवश्य पढ़े।

विवेक बिल्लोरे कौन है (Who Is Vivek Billore)

Vivek Billore पेशे से एक ज्योतिषी, Entrepreneur, Motivational Speaker, Content Creator और Angle इन्वेस्टर है, जब इन्होने अपने Entrepreneurship Carrier की शुरुवात नहीं की थी तो यह ज्योतिषी का काम करते थे और ग्रहों की चाल और दशा देखकर यह बताते थे की लोगो के जीवन पर इनका क्या असर पड़ेगा।

विवेक बिल्लोरे की संछिप्त बायोग्राफी (Vivek Billore Biography)

पूरा नामविवेक बिल्लोरे
निक नामMBA Chai Wala Vivek Billore
जन्मतिथि14 दिसम्बर 1999
जन्मस्थानDhar, Indore, Madhya Pradesh
धर्महिन्दू
राष्ट्रीयताभारतीय
एजुकेशन क्वालिफिकेशन10th Passed
स्कूल और कालेजMaharishi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya, 
मैरिड स्टेटसUnmarried
पत्नी का नामUpdate Soon
Brother Prafull Billore
Mother NameUpdate Soon
Father NameSohan Billore
ProfessionEntrepreneur, YouTuber, Astrologer, Angle Investor

विवेक बिल्लोरे का जन्म स्थान और जन्म तिथि (Vivek Billore Date Of Birth)

विवेक बिल्लोरे का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर राज्य के Dhar डिस्ट्रिक्ट में 14 December 1999 को एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था।

Date of Birth14 December 1999
Birth Place Dhar, Indore, Madhya Pradesh

विवेक बिल्लोरे की शारीरिक अवस्था (Vivek Billore Physical Appearance)

बात करे हम विवेक बिल्लोरे के शारीरिक अवस्था की तो विवेक बिल्लोरे की Height 5.7″ Feet है इनका भार लगभग 70 Kg है और इनके आँखों और बालो का कलर काला है।

Height5.7″ Feet
Weight70 Kg.
Hair ColorBlack
Eye ColorBlack

विवेक बिल्लोरे का परिवार (Vivek Billore Family)

विवेक बिल्लोरे का परिवार एक छोटा परिवार है इनके परिवार में इनके माता पिता, इनका एक बड़ा भाई और एक छोटी बहन है, इनके पिता का नाम Sohan Billore है और इनके बड़े भाई का नाम Prafull Billore है इनके अलावा इनकी माता और इनकी छोटी बहन के नाम इन्टरनेट पर उपलब्ध नहीं है । हमें इनके परिवार के बारे में जैसे ही कोई और नयी जानकारी मिलती है हम उसे अपने इस Blog Post में तुरंत Update करेंगे।

Vivek Billore family
MotherUpdate Soon
FatherSohan Billore
BrotherPrafull Billore
SisterUpdate Soon

विवेक बिल्लोरे की पत्नी (Vivek Billore Wife)

दोस्तों अभी विवेक बिल्लोरे की शादी नहीं हुई है वे अभी पूरी तरह से अपने बिजनेस को बढ़ाने पर लगे हुए है हमें Vivek बिल्लोरे के शादी के बारे में जैसे ही कोई अपडेट मिलेगी हम उसे अपने इस Blog Post में Update करेंगे।

Vivek Billore WifeNot Yet

Prafull Billore And Vivek Billore Relationship

Vivek Billore और Prafull Billore भाई – भाई है Prafull Billore Vivek Billore के बड़े भाई है, 25 July 2017 को Prafull Billore ने 8 हजार रुपये से अपने चाय के ठेले की शुरुवात की थी इसके बाद 26 August, 2020 को Prafull Billore और Vivek Billore ने मिल कर MBA Chai Wala Private Limted Company की शुरुवात की, कंपनी में Prafull Billore जंहा मार्केटिंग का काम सभालते है वंही वंही Vivek Billore Company के सभी Internal Operations को सँभालते है, Prafull Billore और Vivek Billore अच्छे Co – Founder और अच्छे भाई है।

Vivek billore & prafull Billore

विवेक बिल्लोरे का शुरुवाती जीवन और पढाई (Vivek Billore Education Qualification)

बात करे Vivek Billore के शुरुवाती जीवन और पढाई की तो Vivek Billore के घर में शुरू से ही अध्यात्मिक माहौल था क्योकि इनके पिता पुरोहित थे और इन्ही सब कारणों से Vivek Billore को भी अध्यात्म के प्रति झुकाव था इसलिए इन्होने 5 वर्ष की उम्र में Maharishi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya गए वंही पर गुरुकुल शिक्षा ग्रहण की Vivek Billore की Highest Education Qualification 10 वी कक्षा है।

विवेक बिल्लोरे की करियर जर्नी (Vivek Billore Career Journey)

विवेक बिल्लोरे के करियर की शुरुवात इनके बचपन से ही हो गयी थी क्योकि इनके पिता भगवत आचार्य थे और इनके घर की स्थिति बहुत दयनीय थी इनके पिता के पास 1 स्पेलेंदर बाइक थी उसी से पूजन का कार्य होता था, साथ में इनके बड़े भाई Prafull Billore को पढना भी था और इनको भी कुछ न कुछ करना था, Vivek Billore को अध्यात्म के प्रति लगाव इसलिए इन्होने प्रोहित सीखा जिसके लिए ये 5 वर्ष की उम्र में Maharishi Panini Sanskrit Evam Vedic Vishwavidyalaya, में गए थे

इसके बाद इन्होने 4 से 5 वर्ष तक ज्योतिषी के रूप कार्य किये इन्होने अपने ज्योतिषी करियर में कई सारे यज्ञ करवाए कई सारे सामूहिक विवाह करवाए 200 से अधिक शादियाँ करवाई, इन्होने ज्योतिषी के रूप में कार्य करते हुए ही अपने एक पूजन सामग्री की शॉप भी डाली थी और उसे धीरे धीरे बढ़ा कर 3 आउटलेट तक ले गए थे। इसके बाद इन्होने अपने भाई के साथ मिलकर 2020 में MBA CHAI WALA PRIVATE LIMTED COMPANY की शुरुवात की।

Vivek Billore Social Media Handle

Vivek Billore TwitterClick Here
Vivek Billore FacebookClick Here
Vivek Billore InstagramClick Here
Vivek Billore YouTubeClick Here
Vivek Billore WikipediaClick Here

विवेक बिल्लोरे के बारे में कुछ रोचक तथ्य

विवेक बिल्लोरे के बारे में कुछ रोचक तथ्य निम्नलिखित है।

  • विवेक बिल्लोरे केवल 10 वी कक्षा तक पढ़े हुए है।
  • Vivek Billore ने 200 से अधिक शादियाँ कराई है
  • Vivek Billore को उनके गाँव वाले लोग और दोस्त इनको पंडित जी या भगवन कह कर बुलाते है।
  • विवेक बिल्लोरे को बचपन से साफ़ सफाई करने का बहुत शौक था इसलिए इन्होने अपने घर पर कई वर्षो तक झाड़ू लगाई थी।
  • विवेक बिल्लोरे ने ऋद्धिदेव नाम की अपनी पूजन सामग्री की शॉप खोली थी जो आज भी चल रही है।

दोस्तों हमने यंहा पर विवेक बिल्लोरे के जीवन परिचय के के बारे में आपको जो भी जानकारी दी वह आपको कैसे लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताये और आगे आपको किस ब्यक्ति के जीवन परिचय के बारे में जानकारीक चाहिए यह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बताये हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद।

Post CategoryClick Here
Home PageClick Here

Vivek Billore से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

विवेक बिल्लोरे कौन है?

विवेक बिल्लोरे एक Entrepreneur, Astrologer, Content Creator और Angle Investor है।

विवेक बिल्लोरे के पिता का क्या नाम है?

Sohan Billore

विवेक बिल्लोरे MBA Chai Wala में क्या काम करते है?

विवेक बिल्लोरे MBA CHAI WALA COMPANY के Co Founder है और ये कंपनी के सभी Internal कामो को देखते है।

Vivek billore age, prafull billore brother, vivek billore net worth, vivek billore wikipedia, vivek billore wife, prafull billore brother, vivek billore brother, vivek billore education qualification, vivek mba chaiwala, vivek billore and prafull billore, vivek billore birthday date, vivek billore biography in hindi, vivek billore qualification.

Leave a Comment