Gagan Pratap Biography | गगन प्रताप सर [ Careerwill ] बायोग्राफी इन हिंदी.

दोस्तों स्वागत आपकी हमारी वेबसाइट biographyduniya.co.in की एक और नयी पोस्ट Gagan Pratap Biography में आज इस पोस्ट के माध्यम से मैथ्स के प्रसिद्ध टीचर गगन प्रताप के बाए में कई सारी जानकारी हम आपको देने वाले है जैसे Gagan Pratap Koun Hai, Gagan Pratap Wife, Gagan Pratap Maths Book आदि

दोस्तों आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़े और यदि आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आती है तो इसे अपने सभी दोस्तों और सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर कर दे I

Gagan Pratap Sir Kon Hai

गगन प्रताप सर भारत में गणित के एक प्रसिद्ध टीचर, लेखक, यू टूबर और इंटरप्रेन्योर है, सर बच्चो को You Tube पर फ्री में मैथ पढ़ाते है और साथ ही अपने अप्प Careerwill में Paid क्लासेज भी पढ़ाते है, Gagan Pratap Sir मुख्य रूप SSC की सभी परीक्षाओं की तैयारी अपने App Careerwill पर कराते है सर ने अपनी Math की किताबे भी निकाल रखी है जिन्हें लेकर कोई भी बच्चा अपनी Math की तैयारी कर सकता है I

Gagan Pratap

Gagan Pratap Biography In Hindi

गगन प्रताप सर का जन्म उत्तर प्रदेश बुलंदशहर में हुआ था बुलंदशहर के छोटे से स्कूल में उन्हें अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की यह जिस स्कूल में पढ़ने के लिए जाते थे उस स्कूल पर छत भी नहीं थी जैसे तैसे इन्होंने अपने गांव के ही सरकारी स्कूल से 12 वीं तक की पढ़ाई की इसके बाद यह बीटेक करने के लिए शहर निकल गए इन्होंने गाजियाबाद के

आकाश गर्ग इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद अपनी बीटेक की पढ़ाई की जब भी अपने बेटे के चौथे वर्ष में थे तब इन्होंने सोचा कि क्यों ना गवर्नमेंट जॉब की तैयारी की जाए इसलिए इन्होंने गवर्नमेंट जॉब की तैयारी के लिए कोचिंग लगवा ली और जब यह कोचिंग पढ़ने जाते

तो इन्होंने कोचिंग पढ़ाते हुए टीचर को देखकर कहा यह तो बहुत अच्छा काम है यह मैं भी कर सकता हूं इसलिए इन्होंने टीचर से बात की कि कैसे आप यहां तक पहुंचे कि आप कैसे टीचिंग के कराते हैं तो इनकी टीचर ने बताया कि पहले डाउट क्लासेस से शुरू करें उसके बाद अपने आप ही बड़े बन जाओगे फिर इन्होंने कई कोचिंग में बच्चों का डाउटक्लास लेना शुरू किया उन्होंने बच्चों का डाउट इतना अच्छे तरीके से सवाल किया कि जो टीचर बच्चो को पढाते थे बच्चे ने उन्हें

हटा कर गगन प्रताप सिंग सर को लाने को कहा, सर ने लगभग 2 साल तक ऑफलाइन बच्चों को कोचिंग पढ़ाया के बाद 2017 में इंडिया में जो आया तो इन्हें लग गया कि अब ऑनलाइन का जमाना आ गया है और फिर यही से यूट्यूब पर फ्री में मैथ पढ़ाने लगे और Youtube पर Gagan Pratap Math के नाम से फेमस हो गए आज के समय में इनके चैनल पर 3.30 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और इनकी खुदी की एक Ed Tech Company है जिसका नाम Careerwill है

ये Careerwill App पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षायो की तैयारी कराते है इनके App पर इनकी Paid क्लासेज चलती है और इनके Youtube Channel पर अब भी इनकी Math की फ्री क्लासेज चलती है I

Gagan Pratap Personal Information

पूरा नाम गगन प्रताप सिंह
निक नाम गगन सर मैथ
जन्मतिथि 17 जुलाई 1995
जन्मस्थान बुलंद शहर ( उत्तर प्रदेश )
धर्म हिन्दू
राष्ट्रीयता भारतीय
एजुकेशन क्वालिफिकेशन बी. टेक
पेशा अध्यापक, मोटिवेटर, इंटरप्रेन्योर
स्कूल और कालेज Ajay Kumar Garg Engineering College Ghaziabad
मैरिड स्टेटस मैरिड
पत्नी का नाम आभा सिंह

Gagan Pratap Birthday & Birth Place

गगन प्रताप सर का जन्म 17 जुलाई 1995 को उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर के एक छोटे से गाँव भर्रा में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था बाद में इनका परिवार अपने गाँव के पास के टाउन Shante में शिफ्ट हो गए I

Gagan Pratap Family

गगन प्रताप सर के परिवार में इनके माता पिता और इनका छोटा भाई और अबी इनकी शादी हो गयी है तो इनकी पति और इनके एक बेटा है I इनके पिता का नाम जितेंद्र सिंह जोकि बुलंदशहर में एक किराना की दुकान चलाते हैं और उनकी माता का नाम अंजू देवी है जो कि एक हाउसवाइफ है इनके घर में इनका एक छोटा भाई भी है इसका नाम केशव प्रताप सिंह है उनकी पत्नी का आभा शर्मा है जो कि एक ब्लॉगर है और उनके बेटे का नाम विराज प्रताप सिंह है I

Gagan Pratap Family

Gagan Pratap Physical Appearance

Gagan Pratap Sir Height5 Feet 8 Inch (Approx)
Gagan Pratap Sir Weight65 Kg to 70 Kg (Approx)
Gagan Pratap Sir Hair ColorBlack
Gagan Pratap Sir Eye ColorBlack

Gagan Pratap Age

इनका जन्म 17 जुलाई 1995 में हुआ था इस अनुसार इनकी उम्र अभी 27 वर्ष की है इस वर्ष 2023 में जुलाई महीने में 28 वर्ष के हो जाएंगे I

Gagan Pratap Nationality & Religion

गगन प्रताप सर की राष्ट्रीयता भारतीय है और इनका धर्म हिन्दू है I

Gagan Pratap NationalityIndian
Gagan Pratap ReligionHindu

Gagan Pratap Wife & Child

गगन प्रताप सर की पत्नी का नाम आभा शर्मा है जो की एक Vlogger है और Central Government में सरकारी नौकरी भी करती है गगन प्रताप सर का एक बच्चा भी जिसका नाम विराज प्रताप है जिसकी उम्र 2 वर्ष से ज्यादा है I

Gagan Pratap Wife
Gagan Pratap WifeAbha Singh
Gagan Pratap Son Viraj Pratap

Gagan Pratap Early Education

गगन प्रताप सर का जन्म बुलंदशहर की भर्रा नामक गांव में हुआ था 6 वर्षो तक इन्होने अपने गाँव गांव में रहे और कुछ पढ़ाई नहीं की क्योकि इनके गाँव कोई स्कूल नहीं था, तब इनकी माता को चिंता होने लगी और इनकी माताजी ने उनके पिता से कहा कि ऐसा रहेगा तो हमारा बेटा खराब हो जाएगा हमें बेटे के पढाई के लिए पास के टाउन में शिफ्ट हो जाना

चाहिए तब गगन प्रताप सर के पिता ने 1500 रुपये और 10 किलो आटा लेकर पास के टाउन में चले गए और किराये पर रूम लेकर रहने लगे, यंहा इन्होने अपनी12वीं तक की पढ़ाई एक सरकारी स्कूल से पूरी की 12th पढ़ते हुए इनका फिजिक्स और मैथ्स में इंटरेस्ट हो गया था, इसके बाद गगन प्रताप सर उत्तर प्रदेश टेक्निकल यूनिवर्सिटी का फॉर्म भरा

Gagan Pratap Qualificaton

और इनको Akash Garg Engineering College Ghaziabad में B Tech में एडमिशन मिल गया बी टेक करते हुए चौथे वर्ष में इन्हें महसूस हुआ की मै जो करना चाहता हूँ या तो वह है ही नहीं फिर इन्होने सोचा की गवर्मेंट जॉब की तैयारी की जाये तो इन्होने गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करने के लिए कोचिंग भी ज्वाइन कर ली जब Gagan Pratap Sir कोचिंग गए

तो जो टीचर इन्हें पढ़ा रहे थे उन्हें देखकर गगन प्रताप सर ने सोचा की इनका काम तो बहुत इंट्रेस्टिंग है और जब ये कर सकते है तो मै भी कर सकता है तो इन्होने अपने टीचर से पूछा की आप इस फील्ड में कैसे आये तो इनके टीचर ने बताया की कुछ नहीं पहले डाउट से शुरू करो एक दिन आप खुद बड़े बन जाओगे इसके बाद सर छोटे मोटे कोचिंग में डाउट

क्लासेज लेना शुरू किया इन्होने बच्चो का डाउट इतने इंट्रेस्टिंग और सरल तरीके से सरल किया की बच्चे इनसे पूरी क्लास पढ़ाने के लिए मांग करने लगे और यंही से गगन प्रताप सर को टीचिंग में इंटरेस्ट हो गया और ये गवर्नमेंट जॉब की तैयारी छोड़ कर पूरी तरह से टीचिंग करियर में उतर गए I

Gagan Pratap Sir Career

गगन प्रताप सर की करियर जर्नी तब से शुरू होती है जब यह टीचिंग करियर में आते है, सर ने ऑफलाइन कोचिंग से अपने टीचिंग की करियर की शुरुवात थी इन्होने 6 महीने तक डाउट क्लास ली, 6 महीने राजस्थान में पढाया, 6 महीने अंबाला पढ़ाया और 6 महीने मधुबनी पढाया इसके बाद वर्ष 2017 में जब भारत में JIO आया तो सर ने देखा की बच्चे

दिन भर You Tube पर लगे हुए तब सर को लग गया की Youtube ही भविष्य होने वाला है इसके बाद सर ने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया और बच्चों को फ्री में मैथ पढ़ाना शुरू किया सर ने 1 साल तक यूट्यूब पर फ्री मैथ पढ़ाया इसके बाद यह कानपुर चले गए और इतनी मेहनत की 1 साल के भीतर ही 20000 मैथ के नए क्वेश्चन अपने आप ही बना दिए

सर ने एक साल तक Youtube पर कड़ी मेहनत करी और यह इसके बाद सर धीरे Youtube पर फेमस होने लगे की आज इनके Youtube Channel पर 3.35 Million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है सर ने अपना खुदा का एक Career Will नाम से एक ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफार्म बना लिया है जिसपे यह बच्चो को विभिन प्रतियोगी परीक्षाओं की Paid Batch

के जरिये Online तैयारी करवाते है, आज के समय में गगन प्रताप सर भारत में Maths के जाने माने टीचरो में से एक है इनकी खुद की Ed Tech कंपनी Careerwill ने कई लोगो की रोजगार दे रखा है और करोड़ो का टर्न ओवर करती है कुल मिलकर Gagan Pratap सर का करियर सक्सेज फुल है I

Gagan Pratap Book

गगन प्रताप सर मैथ्स के टीचर है और खास कर SSC के परीक्षायो में पूछे जाने वाले Maths को पढ़ाते है इसलिए सर ने अपनी जितनी भी बुक निकाल रखी है वह सब मैथ्स की है इनकी लगभग 20 से 50 बुक फ्लिप्कार्ट और अमेज़न पर लिस्ट है कोई बच्चा जो जिनके बुक से तैयारी करना चाहता वह इनके बुक को ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से खरीद सकता है I

Gagan Pratap Salary & Net Worth

आज के समय गगन प्रताप के इनकम के कई सोर्सेज है जैसे उनका YouTube Channel उनकी कम्पनी आदि गगन प्रताप सर की सभी सौर्सेस कुल मंथली सैलरी Net Worth Academy के अनुसार 30 से 40 लाख रुपये है और इनकी Net Worth 15 करोड़ रुपये है I

Gagan Pratap Sir Salary30 से 50 लाख रुपये ( लगभग )
Gagan Pratap Sir Net Worth15 करोड़ ( लगभग )

Gagan Pratap Social Media Handle

Pankaj Sir Physics Wallah Twitterhttps://twitter.com/GaganPratapMath398.3K Followers
Pankaj Sir Physics Wallah Facebookhttps://www.facebook.com/gaganpratap123/508K followers
Pankaj Sir Physics Wallah Instagramhttps://www.instagram.com/mathsbygaganpratap184K followers
Pankaj Sir Physics Wallah YouTubehttps://www.youtube.com/c/GaganPratapMaths3.35M Subscribers
Pankaj Sir Physics Wallah LinkedInhttps://in.linkedin.com/in/gagan-pratap-634010107Update Soon

Some Fact About Gagan Pratap Sir

  • गगन प्रताप मैथ के प्रसिद्ध टीचर हैं जो कि यूट्यूब पर अपना एक गगन प्रताप मैथ्स नाम से चैनल चलाते हैं जिस पर 3.3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं
  • यह कैरियर विल एप्प पर भी पढ़ाते हैं जो की सरकारी परीक्षायो की तैयारी करने के लिए एक Online Education Platform है इन्होने Careerwill पर SSC, CGL, CHSL, CPO और अन्य कई सारी परीक्षाओं के Paid Batch बना रखा है
  • गगन प्रताप कई सारे Maths Book के लेखक भी है इनकी के Best Selling Book का नाम SSC Maths Chapter – Wise 8000+ TCS – MCQ (Bilingual) by Gagan Pratap Sir है I
  • गगन प्रताप सर को एक बार Unacademy से भी ऑफर मिला था लेकिन इन्होने Unacademy के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था
  • गगन प्रताप सर की पत्नी का नाम आभा शर्मा है जो की एक Vlogger है यह Youtube पर Abha Vlogs नाम से अपना एक You tube Channel चलाती है I
  • इनकी पत्नी आभा सेंट्रल गवर्नमेंट में सरकारी नौकरी भी करती है
  • गगन प्रताप सर एक बेटा भी है जिसका नाम विराज प्रताप है जिसकी उम्र 2 साल से अधिक है I

FAQ Related To Gagan Pratap Sir

गगन प्रताप सर कौन है?

गगन प्रताप सर मैथ के एक प्रसिद्ध टीचर, मोटिवेटर, यौतुबर और इंटरप्रेन्योर है

गगन प्रताप सर कितना कमाते है?

गगन प्रताप सर महीने में लगभग 30 से 40 लाख रुपये कमाते है I

गगन प्रताप सर की Net Worth कितनी है?

गगन प्रताप सर की Net Worth 15 करोड़ रुपये है I

इसे भी पढ़े

अंतिम शब्द

दोस्तों यदि यंहा तक आपने हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ा है तो धन्यवाद और दोस्त यदि आपने यंहा तक पढ़ा और आपको हमारी यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दे, आप हमें कमेंट बॉक्स में यह बताये की आगे आपको किस ब्यक्ति की बायोग्राफी चाहिए हम उस ब्यक्ति की विस्तृत बायोग्राफी लिख कर अपने इस ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे