[Physics Wallah] – अलख पाण्डेय जीवन परिचय | Alakh Pandey Biography in Hindi.

Physics Wallah Net Worth, Alakh Pandey Biography in Hindi, Alakh Pandey Wife, Alakh Pandey Qualification, Net Worth Of Alakh Pandey, Alakh Pandey Age, Alakh Pandey Marriage Date, Alakh Pandey Wife Name

Alakh Pandey Biography in Hindi – दोस्तों अलख पांडे आज एजुकेशन की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है मुख्यता उन लोगों के लिए जो JEE और NEET की तैयारी करते हैं आज हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से आपको फिजिक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे के बारे में बताने वाले हैं कि कैसे उन्होंने फिजिक्स वाला की शुरुआत की और कैसे उसको एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बना दिया हम अपने ब्लॉग पोस्ट में आपको इनके पर्सनल लाइफ से भी जुड़ी कुछ जानकारी देंगे इसलिए यदि आप अलग पांडे के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें और आपको हमारी ब्लॉक पोस्ट पढ़े हुए आनंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दीजिए तो चलिए शुरू करते हैं.

TABLE OF CONTENTS

अलख पांडे कौन है

अलख पांडे एक भारतीय शिक्षक Physics Wallah के संस्थापक और सी ई ओं हैं, जो एक ऑनलाइन Education Platform है जो भारत में छात्रो की इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए बहुत कम फीस पर तैयारी कराता । YouTube पर उनके 10 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं और Alakh Pandey उनकी अनूठी शिक्षण शैली और जटिल अवधारणाओं को समझने में आसान बनाने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्हें 2020 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।

आज के समय में इनकी कंपनी Physics Wallah एक यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन चुकी है जिसकी वैल्यूएशन 25 हजार करोड़ रुपये है

Alakh Pandey Biography in Hindi

अलख पांडे का जन्म 02-10-1991 में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक मध्य्वार्गीये परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम सतीश पाण्डेय है जो की एक प्राइवेट कंस्ट्रक्टर थे और उनकी माता का नाम रजत पाण्डेय है जो कि एक पब्लिक स्कूल में टीचर थी

अलख पाण्डेय की पिता ने इनकी बहन अदिति को पढ़ाने के लिए अपना घर भी बेच दिया था और किराये पर एक स्लम में रहते थे अलख पाण्डेय ने अपने बचपन की पढ़ाई इलाहाबाद से ही की ये बचपन में ही पढने में काफी तेज थे जब ये 6 वी कक्षा में थे तभी से टूशन पढाना शुरू कर दिए थे अलख पाण्डेय ने 10 वी कक्षा 91% और 12 वीं कक्षा में 93.5% अंक प्राप्त किये इसके बाद

Alakh Pandey

इनके पिता ने लोन लेकर इनका एडमिशन कानपुर की एक यूनिवर्सिटी में Mechanical Engineering के कोर्स में कराया परन्तु इन्होने कोर्स के तीसरे वर्ष में पढाई छोड़ दी वापस प्रयागराज में आकर टीचिंग का काम करने लगे और फिर कुछ समय बाद अपने यौतुबे चैनल फिजिक्स वाला की शुरुवात की शुरुवाती समय में इनके यौतुबे चैनल पर व्यूज नहीं आते थे

लेकिन जब भारत में JIO लांच हुआ और सबको सस्ता Data देना शुरू किया तो बहुत से बच्चे इनके YouTube Channel से जुड़े और इनके पढ़ाने के तरीके को पसंद करने लगे इसके बाद तभी से Alakh Pandey फिजिक्स वाला नाम से फेमस हो गए फिर

अलख पाण्डेय ने Physics Wallah नाम से अपना अप्प भी लांच किया और सस्ते में IIT और NEET के बैच देना शुरू किये और वर्ष 2020 में जब भारत में कोरोना आया तो इनके साथ बहुत से बच्चे जुड़े और Physics Wallah बहुत तेजी से ग्रो किये और वर्ष 2022 में अलख पाण्डेय की कंपनी Physics Wallah भारत की 101 वी यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गयी

इस समय इनके कम्पनी की वैल्यूएशन 25 हजार करोड़ रुपये है और ये हजारो लोगो को रोजगार दे रहे है और करोड़ो गरीब बच्चो के भविष्य को सवार रहे है I

Alakh Pandey Quick Bio 2023

नाम अलख पाण्डेय
उपनाम Physics Wallah
जन्मतिथि 2 अक्टूबर 1991
जन्मस्थान प्रयागराज ( उत्तर प्रदेश )
उम्र 31 वर्ष (2023)
गृहनगरप्रयागराज ( उत्तर प्रदेश )
पिता का नाम सतीश पाण्डेय
माता का नाम रजत पाण्डेय
भाई बहन बहन – आदित्यी पाण्डेय
कालेज और शिक्षा BTech In Mechanical Engineering ( Dropped In 3rd Year )
धर्म हिन्दू
पेशा अध्यापक , एन्तेर्पेनुरे, मोटिवेशनल स्पीकर
शौक पढना, पढाना , मोटीवेट करना
कार कलेक्शन Ford Eco Sport, Hyundai I20
महीने की कमाई 1 करोड़ ( लगभग )
कुल सम्पत्ति 14 हजार करोड़ + ( लगभग )

Alakh Pandey Birth Place & DOB

अलख पांडे फिजिक्स वाला का जन्म 2 अक्टूबर 1991 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शहर के एक मध्यवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था

Alakh Pandey Physical Appearance

Alakh Pandey Height168 cm, 5 Feet 6 Inch
Alakh Pandey Weight71 Kg
Alakh Pandey Hair ColorBlack
Alakh Pandey Eye ColorBlack

Alakh Pandey Family

अलख पांडे के परिवार में उन्हें लेकर कुल 5 लोग हैं उनके पिता सतीश पाण्डेय जो की एक प्राइवेट कंस्ट्रक्टर है उनकी माता रजत शर्मा जो की एक पब्लिक स्कूल में टीचर है उनकी बहन आदिती पाण्डेय जो की एक सॉफ्टवेर कंपनी में काम करती है और उनकी पत्नी शिवानी दुबे जो की एक जौर्न्लिस्ट है I

Alakh Pandey Family Images
Images Credit To Physics Wallah Instagram Account
Alakh Pandey Father Name Satish Pandey ( Private Constructer )
Alakh Pandey Mother NameRajat Pandey ( Public School Teacher )
Alakh Pandey Sister NameAditiyi Pandey ( Software Engineer )
Alakh Pandey Wife NameShivani Dubey ( Journalist )

Alakh Pandey Age

अलख पाण्डेय उर्फ़ “फिजिक्स वल्लाह” की उम्र इस वर्ष 2023 में 31 वर्ष है

Early Life and Education

अलख पाण्डेय का प्रारंभिक जीवन अलाहाबाद तत्कालीन प्रयागराज में ही बीता ये बचपन से पढने में तेज थे और अपनी 10 वी और 12 की पढाई Bishop Johnson School & College Prayagraj से पूरी की Alakh Pandey ने अपनी 10 वी की परीक्षा में 91% और 12 वीं में 93.5% अंक प्राप्त किये थे इसके बाद से ये छोटे बच्चो को कोचिंग भी पढ़ाने लगे थे जिससे इनका जेब खर्च निकाल जाता था इनके पिता ने लोन लेकर इनका एडमिशन कानपुर की Harcourt Butler Technical University में BTech In Mechanical Engineering के कोर्स में कराया था लेकिन इन्होने कोर्स के तीसरे वर्ष में Dropout ले लिए और पुन्हा इलहाबाद आकर टीचिंग का काम शुरू कर दिया |

Alakh Pandey Nationality Religion & Caste

Alakh Pandey Nationality Indian
Alakh Pandey ReligionHindu
Alakh Pandey CasteBrahmin

Alakh Pandey “Physics Wallah” Relationship

Alakh Pandey Sir ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी दुबे के साथ 22 फरवरी 2023 में में शादी की और अब वह मैरिड है शिवानी दुबे और अलख पाण्डेय एक दुसरे से एक कॉमन फ्रेंड्स के जरिये मिले थे इसके इन दोनों में प्यार हो गया Shivani Dubey और Alakh Pandey ने ढाई वर्षो तक एक दुसरे को डेट किया उसके बाद 23 अप्रैल 2022 में Engagement कर ली और फिर 22 फरवरी 2023 में एक दूसरे से शादी कर ली

Alakh Pandey Marriage Images
Alakh Pandey Engagement Date 23 April 2022
Alakh Pandey Marriage Date22 February 2023
Alakh Pandey Wife NameShivani Dubey

Alakh Pandey to Physics Wallah

दोस्तों आपके मन में एक सवाल तो अवश्य आया होगा की की Alakh Pandey का नाम Physics Wallah कैसे पड़ा और वो क्यों Wala को Wallah लिखते है, Alakh Pandey को बचपन से फिजिक्स में इंटरेस्ट था और उन्हें Physics पढना और पढाना पसंद था, जब Alakh Pandey इंजीनियरिंग छोड़ कर वापस प्रयागराज में आ गए थे तो उनकी दीदी उनसे पूँछ रही थी की उन्होंने पढाई क्यों छोड़ी और उन्हें समझा रही थी की तुम्हे पढाई पूरी करके जॉब ले लेनी चाहिए

तब Alakh Pandey ने कहा की मुझे जॉब नहीं करनी तब उनकी दीदी ने कहा की तुम्हे जॉब नहीं करनी तो तुम करोगे क्या Chai Wala बनोगे तब Alakh Pandey ने बोला में Chai Wala नहीं Physics Wala बनूगा इसके बाद जब इन्होने 2015 में में अपने Youtube Channel को बनाया तो उसका नाम Physics Wala रखा और जब इनका चैनल ग्रो हुवा और इनके विडियो वायरल जाने लगे तब बच्चे इन्हें Physics Wallah नाम से जानने लगे और ये Physics Wallah के नाम से प्रसिद्ध हो गए,

अभी आपके मन में यह सवाल होगा की Physics Wala लिखने के बजाये इन्होने Physics Wallah क्यों लिखा तो दोस्तों यह बात है तब की जब ये अपनी Website लांच करने वाले थे तब इन्हें Physics Wala नाम से Domain Name नहीं मिला क्योकि किसी ने पहले ही इस Domain Name को Register कर लिया था, इसलिए इन्होने Physics Wallah नाम से Domain Name लिया और अपनी कंपनी भी Physics Wallah नाम से रजिस्टर कराई.

कैसे हुई Physics Wallah की शुरुवात

Alakh Pandey जब विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढाना शुरू किये थे तब इन्होने देखा था की उन सभी कोचिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षायो की तैयारी कराने के लिए बहुत ज्यादा फीस ली जाती थी जिससे की गरीब बच्चे इन परीक्षायो की तैयारी नहीं कर पाते थे इसी समस्या को देखते हुए इन्होने अपना Physics Wala नाम से ऑफलाइन कोचिंग खोली और कम फीस पर इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षायो की तैयारी कराने लगे

इनके पढ़ाने और समझने का तरीका इतना अच्छा था की कुछ ही दिनों में इनके कोचिंग में इतने बच्चे हो गए की बैठने की जगह नहीं बची, एक दिन जब Alakh Pandey जब अपने ऑफलाइन कोचिंग में पढ़ा रहे थे तभी इनके एक सीनीयर टीचर ने कहा की Alakh टब बहुत अच्छा कर रहे ही आने वाले 10 साल में तुम 7 हजार बच्चो को पढ़ा लोगो यह बात Alakh Pandey को असर कर

गयी की यार 10 साल में केवल 7 हजार बच्चो को पढ़ाएंगे और भी तो बच्चे है जो की महंगी फीस के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षायो की तैयारी नहीं कर पा रहे, इसके बाद इन्होने 2015 में Youtube Channel की शुरुवात की जिससे की बच्चे फ्री में इनकी क्लास देखकर तैयारी कर सके शुरुवाती समय में इनके चैनल पर तो व्यू नहीं आते थे लेकिन ये हार नहीं माने और

वर्ष 2016 में जब भारत में jio कम कीमत पर डाटा देना शुरू किया तो बहुत से बच्चे Youtube से भी तैयारी करने लगे इसी बीच इनका चैनल भी बूम पकड लिया और बहुत से बच्चे इनसे ऑनलाइन पढने लगे वर्ष 2017 में अलख पाण्डेय ने ऑफलाइन Coaching पढाना बंद कर दिया और पूरी तरह से Youtube पर क्लासेस लेने लगे,

इसके बाद इन्होने Physics की क्लासेस के अलावा अन्य सब्जेक्ट की क्लासेस देने के लिए और भी टीचर को अपने साथ जोड़ा और फिर अपने Youtube Channel Physics Wallah पर इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षायो के सभी सब्जेक्ट की तैयारी कराने लगे

जब Youtube पर Alakh Pandey काफी फेमस हो गए थे तब इन्होने अपना App बनवाया जिसपे वे बहुत कम रूपये में इंजीनियरिंग और मेडिकल परीक्षायो कि तैयारी कराने के लिए बैच लाने इनको बैच को बच्चो ने खूब पसंद किया इसके बाद फिजिक्स वल्लाह दिन बा दिन ग्रो करते चले गए, यह अपने कोर्स की फीस बहुत कम रखते थे

मिला था 75 करोड़ का ऑफर

दोस्तों जब Alakh Pandey ने अपना App Launch किया था तब इनके चैनल के पोप्लुरिटी के कारण कुछ ही दिन में 50 लाख बच्चों ने इनके App डाउनलोड कर लिया था और यह Ed Tech के फील्ड में बड़ा नंबर था, Alakh Pandey का उद्देश्य Batch या Course बेच कर पैसे कमाना नहीं था

बल्कि उन बच्चों तक शिक्षा को पहुंचाना था जो गरीबी के कारण इंजीनियरिंग और मेडिकल की बड़ी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं इसी कारण यह अपने कोर्स की फीस इतनी रखते थे कि गरीब बच्चा भी उसे खरीद सके और तैयारी कर सके जहां बड़ी Ed Tech कंपनियां लाखों रुपए में अपने Batch और Course को सेल कर रही थी

वंहा या केवल 999 रुपये में अपना बैच देते थे, इस कारण बहुत से बच्चे इन के बैच में Enroll करने लगे जिससे कि अन्य सभी बड़ी कंपनियों के बैच उतने नहीं बिकते थे जितना की वह पहले बेच लेते थे, यह सब देखते हुए एक बड़ी Ed Tech Company ने इन्हें 75 करोड़ रुपये सालाना का पैकेज ऑफर किया था लेकिन Alakh Pandey ने उस ऑफर को ठुकरा दिया क्योकि इनका लक्ष्य कभी पैसा कमाना नहीं था

टीचर जाने लगे थे छोड़ कर

दोस्तों जैसे जैसे Alakh Pandey अपनी कंपनी Physics Wallah को ग्रो कर रहे थे वैसे वैसे ही इनके बड़े कॉम्पिटिटर बनते जा रहे थे ये कम फ़ीस में बच्चो को तैयारी कराते थे जिसके कारण बहुत बहुत से बच्चे इनके Batch एनरोल होते बजाये किसी लाखो रुपये के बैच को लेने के जिस कारण बड़ी Ed – Tech कंपनिया उतना प्रॉफिट नहीं बना पा रही थी जितना की वह पहले बनाती थी

इसी कारण बड़ी Ed Tech कंपनिया इनको तोड़ने पर लग गयी इनको कई बार तो करोडो रुपये के ऑफर दिए की आप Physics Wallah को मेरे साथ मिला लो और यंहा आकर पढाओ लेकिन Alakh Pandey ने इन सब ऑफर को ठुकरा दिया

और जब Ed Tech कंपनिया Alakh Pandey को खरीद नहीं सकी तो वे इन्हें तोड़ने में लग गयी जो भी टीचर Physics Wallah में अच्छा पढ़ता था ये बड़ी Ed Tech कंपनिया दो गुना 3 गिना ज्यादा सैलरी देकर उन्हें खरीद लेती और सोचती की यदि हम Physics Wallah के सभी अच्छे टीचर खरीद लेंगे तो Physics Wallah अपने आप ख़तम हो जायेगा

खड़ी कर दी 25 हजार करोड़ की कंपनी

Alakh Pandey ने एक Youtube Channel से शुरुवात करके आज के समय में 25 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी कर दिया इनकी कम्पनी Physics Wallah वर्ष 2022 में भारत की 101 Unicorn स्टार्टअप बनी और इस समय वर्ष 2023 में इनकी कंपनी 25 हजार करोड़ रुपये की है अभी इनके कंपनी में 2 हजार से भी ज्यादा Employee काम करते है इन्होने 6 मिलियन से भी ज्यादा बच्चो को ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलकर पढाया है, इस समय Alakh Pandey ऑफलाइन में भी

Alakh Pandey Company

अपने कोचिंग सेण्टर खोल रहे ताकि बच्चे ऑफलाइन में आकर Physics Wallah से पढ़ सके अभी तक इन्होने लखनऊ, दिल्ली, पुणे जैसे कई जगहों पर अपने ऑफलाइन सेण्टर खोल दिए है

Alakh Pandey “Physics Wallah” Controversy

दोस्तों Physics Wallah की वैसे कई छोटी मोटो Controversy हुई लेकिन इनकी दो Controversy को मुख्य रूप से जाना जाता है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे है

  • Apna College  And Physics Wallah ControversySee
  • Physics Wallah And Sankal Controversy – See

Alakh Pandey Pandey Award

अलख पाण्डेय द्वारा प्राप्त किये गए प्रमुख अवार्ड के नाम निम्नलिखित है,

  • Education Excellence Award In Year 2022 By Mr. Arvind Kejriwal (CM Delhi)
  • Times Under 40 Award 2022
  • Rising Edtech Startup of India In Year 2021
  • Emerging Edu-Tech Startup of The Year Award 2022
  • D2C Revolution Award 2022

Physics Wallah Monthly Income & Networh

Physics Wallah Monthly Income5 To 10 Lakhs ( Approx. )
Physics Wallah Networh14000 Crore (Approx)

Alakh Pandey “Physics Wallah” Social Handle

Alakh Pandey Twitterhttps://twitter.com/physicswallahap84.7K Followers
Alakh Pandey Facebookhttps://www.facebook.com/physicswallah/107K followers
Alakh Pandey Instagramhttps://www.instagram.com/physicswallah/1.6m Follower
Alakh Pandey YouTubehttps://www.youtube.com/@PhysicsWallah/10M subscribers
Alakh Pandey LinkedInhttps://in.linkedin.com/in/alakh-pandey-4baaa8227111K Followers
Alakh Pandey WikipediaUpdate SoonUpdate Soon

Some Fact About Alakh Pandey “Physics Wallah” That Very Few People Know

अलख पाण्डेय उर्फ़ Physics Wallah के बारे में कुछ फैक्ट निम्नलिखित है

  • अलख पाण्डेय और उनकी पत्नी शिवानी पाण्डेय दोनों प्रयागराज से है
  • अलख पाण्डेय जब 6 वी क्लास में थे तो इनके पिता ने आर्थिक तंगी के चले अपना घर बेच दिया था
  • अलख पाण्डेय 6 वी कक्षा से टूशन पढ़ना शुरू कर दिए थे
  • अलख पाण्डेय को 10 वी कक्षा एक्टिंग का भी शोक था
  • अलख पाण्डेय के ऊपर Amazon एक Web series भी बना चूका है
  • आज के समय में अलख पाण्डेय ने 2 हजार से भी ज्यादा लोगो को सीधे रोजगार दिया है
  • आज के समय में अलख पाण्डेय की कंपनी Physics Wallah की वैल्यूएशन 25 हजार करोड़ रुपये है

अलख पाण्डेय से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

फिजिक्स वाला अलख पांडे कौन है?

अलख पांडे एक अध्यापक, मोटीवेशनल स्पीकर, Entrepreneur और फिजिक्स वाला कंपनी के फाउंडर और सी.ई.ओं है

अलख पांडे की योग्यता क्या है

अलख पाण्डेय 12 वी पास है और अपने इंजीनियरिंग की पढाई को 3 वर्ष में छोड़ दिए थे

अलख पांडे की सैलरी कितनी है?

अलख पाण्डेय की मासिक सैलरी लगभग 1 करोड़ रुपये है

अलख पांडे की शादी हो चुकी है?

अलख पाण्डेय की शादी हो चुकी है इनकी शादी 22 फ़रवरी 2023 में हुई,

अलख पांडे की पत्नी कौन है?

अलख पाण्डेय की पत्नी शिवानी दुबे है

अलख पांडे की मुलाकात शिवानी से कैसे हुई?

अलख पाण्डेय की मुलाकात शिवानी से एक कॉमन फ्रेंड्स जरिये हुई थी

क्या फिजिक्स वाला ने अपने स्टूडेंट से शादी की?

नहीं

अलख पाण्डेय की कंपनी का क्या नाम है?

फिजिक्स वाला

अलख पांडे कहां पढ़ाते हैं?

अलख पाण्डेय अपनी कंपनी “फिजिक्स वाला” में पढ़ाते है

फिजिक्स वाला की वैल्यूएशन कितनी है?

फिजिक्स वाला कंपनी की वैल्यूएशन इस वर्ष 2023 में 25 हजार करोड़ रुपये हो गयी है

फिजिक्स वाला शिक्षक कितना कमाते हैं?

फिजिक्स वाला में शिक्षक की औश्तन सैलरी 8.8 लाख से लेकर 27 लाख प्रति वर्ष है

अलख पांडे इतना प्रसिद्ध क्यों है?

अलख पाण्डेय इतना प्रसिद्ध सिर्फ 2 कारण से है पहला अपने पढ़ाने की स्टाइल के कारण और दूसरा कम फीस में क्वालिटी शिक्षा देने के कारण