इजराइली (Prime Minister) बेंजामिन नेत्यान्यहू बायोग्राफी || Benjamin Netanyahu Biography

Benjamin Netanyahu Wife, Benjamin Netanyahu Net Worth, Benjamin Netanyahu Religion.

7 अक्टूबर 2023 को जब इजराइल के सभी अपना सबसे बड़ा त्यौहार शबात (यहूदियों का छुट्टी का दिन) मना रहे थे तभी फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने इजराइल पर अचानक हमला कर दिया जिसमे 800 से अधिक इजराइली की मृत्यु हुई और 3,418 से अधिक लोग घायल हुए इसके अलावा हमास ने इजराइल पर 5 हजर से ज्यादा राकेट दागे जिससे इजराइल का एयर डिफेन्स सिस्टम आयरन डॉम ओवर लोड हो गया और कई राकेट इजराइल के जमीन पर गिरे जिससे

इजराइल में भारी तबाही हुई इतना ही नहीं हमास के आतंकवादियों ने इजराइल के कई लोगो को बंधक भी बना लिया और अपने साथ ले गए इतना सब होने के बाद इजराइल के प्रधानमंत्री Benjamin Netanyahu ने हमास के खिलाफ जंग की एलान का दिया और यह शपथ ली की जब तक वह हमास को नामोनिशान नहीं खतम कर देते तब तक वह युद्ध विराम नहीं करेंगे।

आज हम आपको अपने इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से बेंजामिन नेत्यान्यहू जो की इजराइल के प्रधानमंत्री है और इस समय हमास के खिलाफ जंग में इजराइल का नेतृत्व कर रहे है उनकी बायोग्राफी बताने वाले है यदि आप अभी Benjamin Netanyahu Biography जानने में Interested है तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक पढ़िए।

TABLE OF CONTENTS

बेंजामिन नेत्यान्यहू बायोग्राफी (Benjamin Netanyahu Biography)

नाम (Name)बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu)
निक नाम (Nick Name)बीवी
जन्म तारीख (Date Of Birth)21 अक्टूबर 1949
जन्म स्थान (Place)तेल अवीव, इजराइल
उम्र (Benjamin Netanyahu age)73 साल (2023)
धर्म (Religion)यहूदी
व्यवसाय  (Business)राजनेता और लेखक
वर्तमान पद (Current Position)इजरायल के प्रधानमंत्री
राजनीतिक दल (Political Party)लिकुड
शिक्षा (Educational Qualification)बीएस, एमएस
विश्वविद्यालय (University)हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
नागरिकता (Nationality)इजरायली
राशि (Zodiac Sign)मेष राशी
भाषा (Languages)फ्रेंच, स्पेनिश और अंग्रेजी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विवाहित
पत्नी (Wife)सारा बेन-आर्टज़
बच्चे (Children’s) 3 बच्चे (दो बेटे एक बेटी)
भाई (Brother)योनातन नेत्यान्यहू, इद्दो नेत्यान्यहू

बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म और प्रारंभिक जीवन

वर्तमान समय के इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 21 अक्टूबर 1949 को इजराइल के तेल अबीव के जेरूसलम के मुतासरिफेट में पेटाह टिकवा में रहने वाले एक यहूदी परिवार में हुआ था इनकी पालन पोषण और शिक्षा यरूशलेम में हुई यरूशलेम के हेनरीएटा स्ज़ोल्ड एलीमेंट्री स्कूल से इनकी 6 वी तक की पढाई हुई उसके बाद ये अपने परिवार के साथ 1956 और 1958 के बीच, और फिर 1963 से 1967 तक अमेरिका चले गए और वंही अमेरिका में इन्होने अपने आगे की पढाई पढ़ी।

बेंजामिन नेतन्याहू की उम्र (Benjamin Netanyahu Age)

बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म 21 अक्टूबर 1949 में हुआ था उस अनुसार इनकी उम्र 74 वर्ष की है।

Benjamin Netanyahu Age74 Years

बेंजामिन नेतन्याहू का परिवार (Benjamin Netanyahu Family)

बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म यहूदी परिवार में हुआ था इनके पिता का नाम Benzion Netanyahu था जोकि इजराइल हिस्ट्री के प्रोफेसर थे इन्होने कॉर्नेल विश्वविद्यालय में इतिहास के प्रोफेसर के रूप में कार्य किया था बेंजामिन नेतन्याहू की माता का नाम Tzila Segal है जोकि एक हाउस वाइफ है बेंजामिन नेतन्याहू के दो भाई भी है जिनका नाम Yonatan Netanyahu और Iddo Netanyahu है।

माता (Mother)त्जिला सेगल
पिता (Father)बेंज़ियन नेतन्याहू

बेंजामिन नेतन्याहू के भाई (Benjamin Netanyahu Brother)

बेंजामिन नेतन्याहू के दो भाई है इनके बड़े भाई का नाम Yonatan Netanyahu है जिन्हें Yoni के नाम से भी जाना जाता है Yonatan Netanyahu एक इजरायली सैन्य अधिकारी थे, जिन्होंने 1976 में एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक यात्री उड़ान के अपहरण के जवाब में शुरू किए गए एंटेबे छापे के दौरान सायरेट मटकल की कमान संभाली थी। बेंजामिन नेतन्याहू के छोटे भाई का नाम Iddo Netanyahu है जोकि एक इजरायली चिकित्सक, लेखक और नाटककार हैं।

Netyanhu Wih His Brother

बेंजामिन नेतन्याहू की पत्नी (Benjamin Netanyahu Wife)

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब तक तीन शादियाँ की है सबसे पहली शादी वर्ष 1972 में एक आर्मी ऑफिसर मरियम वीज़मैन से हुई. इनके साथ इनका रिश्ता 6 चला इसी बीच इन दोनों की एक बेटी भी हुई जिसका नाम नोआ नेतन्याहू-रोथ है, वर्ष 1978 में दोनों एक दुसरे से अलग हो गये. इसके बाद बेंजामिन नेतन्याहू 3 वर्ष बाद दूसरी शादी वर्ष 1981 में फ़्लूर केट्स नाम की महिला से की. फ़्लूर केट्स के साथ इनका रिलेशन 7 वर्ष तक चला और वर्ष 1988 में फ़्लूर केट्स के साथ भी इनका तलाक हो गया तलाक होने के 2 वर्ष बाद इन्होने वर्ष 1991 में फिजियोलॉजिस्ट सारा बेन-आर्टज़ से तीसरी शादी की और इस समय इनकी Wife यही है बेंजामिन नेतन्याहू और सारा बेन-आर्टज़ के 2 बेटे है।

Benjamin Netyanyahu Wife
पत्नी पत्नी का नाम वर्ष
पहली पत्नी Miriam Haran1972 -1978
दूसरी पत्नी Fleur Cates1981 -1984
तीसरी पत्नी Sara Netanyahu1991 – वर्तमान

बेंजामिन नेतान्याहू का बेटा (Benjamin Netanyahu Son)

बेंजामिन नेतान्याहू के दो बेटे है इनके बड़े बेटे का नाम Yair है और छोटे बेटे का नाम Avner है इनका बड़ा बेटा Yair एक इजराइली पॉडकास्टर और राजनितिक कार्यकर्त्ता है।

Netyanyahu With His Son Yair
बड़ा बेटा (Elder Son)Yair Netanyahu
छोटा बेटा (Younger Son)Avner Netanyahu

बेंजामिन नेतान्याहू की शिक्षा (Benjamin Netanyahu Education)

बेंजामिन नेतान्याहू की प्रारंभिक शिक्षा यरूशलम के Henrietta Szold Elementary School में हुई इसके बाद ये अमेरिका चले गए और अमेरिका के पेंसिलबेनिया शहर में स्थित Cheltenham High School से आगे की पढाई पढ़ी इसके बाद वंही अमेरिका में मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) से वास्तुकला में स्नातक (1975) की और मास्टर की डिग्री प्राप्त की इसके बाद इन्होने वर्ष 1976 में एमआईटी स्लोअन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से राजनीति विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त वर्ष 1976 में ही जब इनके बड़े भाई का एंटेबे छापे में निधन हो गया तो इन्होने पढाई छोड़ दी

बेंजामिन नेतान्याहू का करियर (Benjamin Netanyahu Career)

बेंजामिन नेतान्याहू ने अपने करियर की शुरुवात अपने कॉलेज के दिनो से ही कर लिए थे इनके करियर की प्रमुख घटनाये निम्नलिखित प्रकार से है।

  • बेंजामिन (Benjamin Netanyahu Biography in Hindi) अपने परिवार के साथ साल 1956 से 1958 तक अमेरिका में रहे इसके बाद ये इजराइल आ गए और 5 वर्षो तक इजराइली सेना में एलीट कमांडो ग्रुप सायरेट मटकल में कैप्टेन के रूप में कार्य किया।
  • इसके बाद वर्ष 1963 में ये अपनी पढाई पूरी करने वापस अमेरिका चले गए और 1963 से लेकर 1967 तक अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रहकर Massachusetts Institute of Technology से अपनी मास्टर की डिग्री पूरी की इसके बाद ये 1968 में वापस इजराइल आ गए और 1968 में लेबनान की राजधानी बेरूत में एक ख़ुफ़िया ऑपरेशन में भी हिस्सा लिया।
  • इसके बाद ये 5 वर्षो तक इजराइली डिफेंस फोर्स में कॉम्बैट सैनिक के तौर पर काम किया। 1967-70 की लड़ाई में इन्होंने अलग-अलग क्रॉस बॉर्डर एसॉल्ट छापेमारी में भाग लिया और अपनी यूनिट को लीड किया।
  • मई 1972 में लेबनान की तरफ से इजराइल पर आतंकी हमले में सबेना फ्लाइट 571 को हिजैक कर लिया जिसमे नेत्यान्यहू रेस्कू कर रहे तो उस समय इनके कंधे पर गोली लगी।
  • वर्ष 1973 में जब अरब और इजराइल के बीच युद्ध हुआ तो ये स्वदेश युद्ध लड़ने के लिए लौटे और Yom Kippur इजराइल और अरब युद्ध को लड़ा
  • इसके बाद ये वापस अमेरिका गए और Massachusetts Institute of Technology में पढ़ाई करने के दरमियान इन्होंने अपनी मास्टर डिग्री को सिर्फ ढाई साल में ही पूरा कर लिया, जिसे सामान्य तौर पर पूरा करने में 4 साल का समय लगता है।
  • 1976 में इनके बड़े भाई योनातन नेत्यान्यहू का एंटेबे छापे में निधन हो गया इसके बाद इन्होने अपनी पढाई छोड़ दी और 1976 में ही मैसाचुसेट्स में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में आर्थिक सलाहकार के रूप में काम किया।
  • वर्ष 1978 में में ये अमेरिका से इजराइल वापस लौटे और Jonathan Netanyahu Anti-Terror Institute की शुरुआत की, जो आतंकवाद से संबंधित अध्ययन कराता था। 1980 से लेकर 1982 तक इन्होने येरुशलम में रिम ​​इंडस्ट्रीज में Marketing Director के रूप में कार्य किया और इस अवधि के दौरान नेतन्याहू ने मंत्री मोशे एरेन्स सहित कई इजरायली राजनेताओं के साथ अपना पहला संबंध बनाया ।
  • मोशे एरेन्स ने इन्हें वाशिंगटन में अपने मिशन के उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया इस पद पर ये 1982 से 1984 तक रहे 1984 से 1988 तक नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत के रूप में कार्य किया।
  • 1988 में ये इजराइल में होने वाले विधायी चुनाव से पहले ये इजराइल लौट आये और लिकुड पार्टी में शामिल हो गए और इन्हें 12 वे नेसेंट के नेसेट के रूप में चुना गया और इन्हें इजराइली विदेश मंत्री डेविड लेवी के डिप्टी के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 1992 में जब लिकुड पार्टी विधायी चुनाव हार गयी तो लिकुड ने इन्हें पार्टी का अध्यक्ष बनाया वर्ष 1996 में जब ततकालीन इजराइली प्रधानमंत्री यित्ज़ाक राबिन की हत्या हो गयी तो नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए समय से पहेल चुनाव कराना पड़ा चुनाव में ये लिकुड पार्टी के तरफ से प्रधानमंत्री के लिए उम्मीदवार थे, 29 मई 1996 में हुए चुनाव जिमसे इजरायलियो ने सीधे तौर पर अपना प्रधानमन्त्री चुना था उसमे बेंजामिन नेतान्याहू को बड़ी सफलता मिले और ये इजराइल के सबसे कम उम्र के प्रधानमत्री बने।
  • वर्ष 1999 में प्रधानमंत्री चुनाव में बेंजामिन नेतान्याहू एहुद बराक से हार गए हराने के बाद न्होंने कुछ समय के लिए राजनितिक करियर से थोड़ा विराम लिया और BATM एडवांस्ड कम्युनिकेशंस में वरिष्ट सलाहकार के रूप में काम किया

बेंजामिन नेतान्याहू का राजनितिक करियर (Benjamin Netanyahu Political Career)

बेंजामिन नेत्यान्यहू का राजनितिक करियर निम्नलिखित प्रकार से है।

  • विपक्ष के नेता (1993-1996)
  • पहली बार प्रधान मंत्री (1996-1999)
  • दूसरी बार प्रधान मंत्री (1996-1999)
  • वित्त मंत्री (2003-2005)
  • विपक्ष के नेता (2006-2009)
  • तीसरी बार प्रधान मंत्री (2009-2021)
  • चौथी बार प्रधान मंत्री (2009-2021)
  • विपक्ष के नेता (2021-2022)
  • पांचवी बार प्रधान मंत्री (2022-वर्तमान)

बेंजामिन नेतान्याहू कुल संपत्ति (Benjamin Netanyahu Net Worth)

वर्तमान समय में बेंजामिन नेतान्याहू की नेट वर्थ $80 Million जोकि भारतीय रुपयों में 666 करोड़ से भी अधिक है, बेंजामिन नेत्यान्यहू हर वर्ष लगभग $11 Million कमाते है।

वार्षिक आय $11 Million
कुल संपत्ति $80 Million
कुल आय रूपये में 6,660,788,000 INR

बेंजामिन नेतान्याहू सोशल मीडिया एकाउंट्स (Benjamin Netanyahu Social Media Handle)

Instagram1.2M FollowersClick Here
YouTube256K SubscriberClick Here
Twitter2.6M FollowersClick Here

FAQ

वर्तमान समय में इजराइल का प्रधानमंत्री कौन है?

Benjamin Netanyahu

इजराइल के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?

चेम वीज़मन

2023 में इजराइल और फिलस्तीन के बीच युद्ध क्यों हो रहा है?

2023 में, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध तब शुरू हुआ जब हमास ने इजरायल पर रॉकेट हमले किए। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए। युद्ध में दोनों तरफ से हजारों लोग मारे गए।

Home PageClick Here
Post CategoryClick Here

Leave a Comment