नेटवर्क मर्केटर सागर सिन्हा का जीवन परिचय || Sagar Sinha Biography in Hindi

Sagar Sinha आज भारत में सबसे लोकप्रिय Network Marketing Trainer और Motivational Speaker में से एक हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर यह उपलब्धि हासिल की। आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है सागर सिन्हा जी के बारे में, जो एक Successful Businessman, Trainer, Motivational Speaker और Network Marketer हैं।

सागर सिन्हा ने Network Marketing के बारे में काफी Knowledge प्राप्त कि, जिसकी बदौलत सागर सिन्हा ने अपना YouTube Channel शुरू किया जिस पर उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सलाह देना शुरू किया।

आज की इस पोस्ट में हम आपको सागर सिन्हा की जीवनी (Sagar Sinha Biography), सागर सिन्हा का जन्म (Sagar Sinha Date Of Birth),  सागर सिन्हा की शिक्षा (Sagar Sinha Education), सागर सिन्हा की आय ((Sagar Sinha Net worth) के बारे में बताएंगे।

Sagar Sinha Biography in Hindi

Sagar Sinha Biography in Hindi: सागर सिन्हा का जन्म बिहार के भागलपुर में हुआ था इनके माता पिता और परिवार के बारे में इन्टरनेट पर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। सागर सिन्हा बचपन से ही बहुत शरारती बच्चा रहे है, वह हमेशा अपने गांव के पास बहने वाली नदी में खेलते रहते थे, जहां वह उस नदी में तैरते भी थे, इसलिए उसके माता-पिता को बहुत चिंता रहती थी कि कहीं हमारा बच्चा नदी में न डूब जाए।

इसी के साथ Sagar Sinha ने अपनी प्राथमिक शिक्षा भी अपने गांव में ही पूरी की और उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए और वहां से सागर सिन्हा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद उन्होंने एक कंपनी में काम करना शुरू कर दिया।

Sagar Sinha के जीवन का सबसे कठिन दौर वो था जब वो उस कंपनी में बिना वेतन के काम कर रहे थे, और उन्होंने उस कंपनी में बिना वेतन के लगातार 8 महीने तक काम भी किया, जिसकी बदौलत उन्हें काफी अनुभव मिला, जिसकी बदौलत सागर सिन्हा को बहुत अच्छा प्रमोशन मिला और भारत की सबसे बड़ी Technology Company में नौकरी मिल गई।

इसके बाद काम करते-करते सागर सिन्हा Network Marketing बिजनेस में आ गए और 25 लाख की नौकरी छोड़कर Network Marketing को फुल टाइम देने लगे, शुरुआत में उनके पैशन और बोलने के तरीके से काफी लोग प्रभावित हुए और उनके साथ नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने लगे। जिसकी बदौलत सागर सिन्हा ने महज 2 साल में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में एक बड़ी टीम बना ली, लेकिन सागर सिन्हा को नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी की बड़ी टीम बनाने के बाद उसे कैसे मोटिवेटड रखे उसे कैसे चलाये जिस कारण इनकी बड़ी टीम बनने के बाद टूट गयी।

टीम टूटने की वजह से वह काफी निराश थे और इसके बाद इन्होने ने नेटवर्क मार्केटिंग का Knowledge Gain किया और कुछ ही समय में अपनी टीम को फिर से उठा लिया।

असफलता मिलने के कारण सागर सिन्हा ने नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत रिसर्च किया और नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अच्छा ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया, इसके बाद ये लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी नेड़े के लिए YouTube पर अपना Channel शुरू किये, जिस पर वह नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी सलाह देने लगे इन्हें नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में अच्छा ज्ञान और अनुभव था जिस कारण इनका YouTube Channel भी कम समय में तेजी से Grow किया और आज के समय में सागर सिन्हा के यूट्यूब चैनल पर 1.52M से ज्यादा Subscriber है।

Sagar Sinha Date Of Birth

सागर सिन्हा का जन्म बिहार के भागलपुर में 22 नवंबर 1988 को हुआ था हुआ यह बचपन में बहुत ज्यादा शरारती भी हुआ करते थे 

Sagar Sinha Date Of Birth22 नवंबर 1988

Sagar Sinha Education

सागर सिन्हा ने अपनी प्राथमिक शिक्षा बिहार के एक स्कूल में पूरी की और उसके बाद सागर सिन्हा ने दिल्ली आकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग खत्म करने के बाद उन्होंने एक निजी कंपनी में काम करना शुरू किया, लेकिन सागर सिन्हा को वहां से कोई वेतन नहीं मिला। वह बस वहां से अनुभव और अनुभव सीखना चाहते थे, इसीलिए उन्होंने बिना पैसे के काम करना शुरू कर दिया।

Sagar Sinha Net Worth

सागर सिन्हा की कमाई की बात करें तो वो हर महीने कई लाख रुपए कमाते हैं, हमें इसकी सटीक जानकारी नहीं है, वो जब आएंगे तो हम आपको जरूर बताएंगे, जी हां उन्हें नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया में काफी सम्मान और अवॉर्ड मिल चुके हैं और आज वो एक अच्छे और बेहतरीन नेटवर्क मार्केटर हैं। सागर सिन्हा Network Marketer, Motivational Speaker के रूप में जाना जाता है।

Interesting Facts About Sagar Sinha

  • सागर सिन्हा ने Empowering Brian Pvt.Ltd company के नाम से अपनी खुद की कंपनी की स्थापना की है।
  • सागर सिन्हा का YouTube Channel भी काफी अच्छे से काम करने लगा है, इनके यूट्यूब चैनल पर इस समय 1.52M से ज्यादा Subscriber है और वो Network Marketing से जुड़े काफी अच्छे वीडियो भी बनाते हैं।
  • सागर सिन्हा ने Network Marketing के बारे में काफी ज्ञान प्राप्त किया, जिसकी बदौलत सागर सिन्हा ने अपना YouTube Channel शुरू किया जिस पर उन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से संबंधित सलाह देना शुरू किया।

Sagar Sinha Social Media Account

Instagram8.7M FollowersClick Here
Youtube1.52M SubscriberClick Here
Facebook1.7M FollowersClick Here
Website#########Click Here

अंतिम शब्द

सागर सिन्हा को नेटवर्क मार्केटिंग फील्ड के बारे अच्छी जानकारी है इनके YouTube Video ने बहुत से Network Marketer की एक बड़ी Team बनाने में मदद की है यदि आप भी Network Marketing की Field में इंटरेस्ट रखते हो तो आप इन्हें Instagram पर Follow कर सकते हो और इनके YouTube Channel को Subscribe कर सकते हो। ऐसे ही सकेस्फुल लोगो को बायोग्राफी पढने के लिए आप हमारे वेबसाइट के होम पेज पर जाईये।

Home PageClick Here
Post CategoryClick Here

Leave a Comment