दलजीत कौर का जीवन परिचय हिंदी में || Daljeet Kaur Biography In Hindi

दलजीत कौर एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं, जिन्हें मुख्य रूप से कुलवधु में नियति, इस प्यार को क्या नाम दूं? में अंजलि और काला टीका में मंजिरी की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा इन्होने अन्य TV Serial जैसे गुड्डन तुमसे ना हो पायेगा’, ‘इस प्‍यार को क्‍या नाम दूं’, ‘स्‍वरागिनी’ और ‘कयामत की रात’ में काम किया है ये डांस रियलिटी शो नच बलिये 4 और नचले वे 3 में प्रतिभागी की रूप में नजर आई है। Daljeet Kaur एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई सफल भूमिकाएँ निभाई हैं। आज हम अपने इस ब्लॉग पोस्ट में

Daljeet Kaur Biography In Hindi के बारे में बताने वाले है इस ब्लॉग पोस्ट में हम दलजीत कौर से जुड़ी वह सभी जानकारी देने वाले जिसे शायद आप तलाश रहे है जैसे की Daljeet Kaur Age, Daljeet Kaur Wedding, Daljeet Kaur Husband, Daljeet Kaur Serial दोस्त यदि आप भी दलजीत कौर से जुड़ी यह सभी जानकारी जानना चाहते है तो इस ब्लॉग पोस्ट को आप अंत तक अवश्य पढ़िए।

Daljeet Kaur Biography In Hindi

नाम (Full Name)दलजीत कौर
निक नेम (Nick Name)दलजीत, दीपा
पेशा (Profession)अभिनेत्री
जन्‍म तारीख (Date of birth)15 नवंबर 1982
उम्र (Age)40 साल (2022 में)
नागरिकता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)लुधियाना, पंजाब
वर्तमान पता (Current Address)मुंबई, महाराष्‍ट्र
शुरूआती फिल्‍में (Debut Movies)टेलीविजन: मंशा (2004)
धर्म (Religion)सिख
जाति (Caste)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
बॉयफ्रेंडशालीन भनोट (2009 – 2015)
पति (Husband)निखिल पटेल

दलजीत कौर का जन्म और जन्म स्थान

दलजीत कौर का जन्म 15 नवंबर 1982 को लुधियाना, पंजाब, भारत में हुआ था।

Daljeet Kaur Date Of Birth15 नवंबर 1982
Daljeet Kaur Birth Placeलुधियाना, पंजाब, भारत

दलजीत कौर का परिवार

दलजीत कौर का परिवार एक पंजाबी सिख परिवार है इनके परिवार में इनके माता पिता और इनकी दो बड़ी बहने है इनके पिता का नाम गुरदीप कौर है जोकि सेना में कर्नल थे जो की अब रिटायर्ड हो चुके है इनकी माता का नाम प्रीतम कौर है इनकी दो बड़ी बहने भी सेना में अधिकारी है।

Dalljiet-Kaur-Family

दलजीत कौर की शिक्षा

दलजीत कौर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉन्वेंट स्कूल दार्जिलिंग से पूरी की। इसके बाद आगे की पढाई को करने के लिए ये दिल्ली गयी दिल्ली में इन्होने श्री राम कॉलेज में प्रवेश लिया यंहा पर इन्होने अंग्रेजी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

Daljeet Kaur Physical

Height 5 Feet 4 Inch
Weight55 Kg
Hair Color Black
Eye ColorBrown

दलजीत कौर की शादी ( Daljeet Kaur Wedding )

दलजीत कौर जब अपने एक Tv Serial कुलवधू की शूटिंग कर रही थी तब इनकी मुलाकात शालीन भनोट से हुई जो एक अभिनेता थे इसके बाद इन दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी और दोनों एक दुसरे को Date करने लगे और फिर इन दोनों ने 9 दिसम्बर 2009 में एक निजी समारोह में शादी कर ली जिसके बाद वर्ष 2014 में इन दोनों का एक बेटा भी हुआ जिसका नाम Jaydon Kaur है जिसकी उम्र इस समय 13 वर्ष है।

Daljeet Kaur First HusbandShalin Bhanot
Daljeet Kaur ChildJaydon Kaur

दलजीत कौर का अपने पहले पति से तलाक और दूसरी शादी

दलजीत कौर और शालीन भनोट का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और दोनों में तलाक हो गया दलजीत कौर का कहना है की उनके पति उनका उत्पीड़न करते थे जब वे गर्भवती थीं तो भनोट कभी उनके साथ डॉक्टर के पास भी नहीं गईं। उसने कहा कि उसने उस पर डॉक्टरों को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और वह यह भी नहीं चाहता था कि उसका सी-सेक्शन हो इस सब के बाद दलजीत कौर ने अपने पति शालीन भनोट से वर्ष 2015 में तलाक ले लिया और अपने बेटे Jaydon Kaur को अपने साथ रखा।

इसके बाद 18 मार्च 2023 दलजीत कौर ने यूके बेस्‍ड बिजनेसमैन निखिल पटेल से शादी की। निखिल भी तलाकशुदा हैं और उनकी दो बेटियां अरियाना और अनिका पटेल हैं।

Daljeet Kaur New HusbandNikhil Patel
Daljeet Kaur Child Age13 Years

दलजीत कौर का करियर (Dalljiet Kaur Career)

लजीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2004 में Zee Tv के एक ड्रामा शो “मनसा” में एक छोटे से रोल से किया था। इसके बाद ये CID, आहट और रात होने को है में रोल किया वह उसके बाद कुमकुम एक प्यारा सा बंधन में सिया के एक अहम रोल में नजर आई।

इसके बाद 2005 में उन्होंने कैसा ये प्यार में रोल किया इसके बाद मानो या ना मानो, कुलवधू, छोटा सा आसमान, सास वर्सेस बहू, इस प्यार को क्या नाम दूं और स्वरागिनी जैसे कई शो में काम किया। उनका सबसे पॉपुलर किरदार अंजलि झा का था जो उन्होंने इस प्यार को क्या नाम दूं मैं निभाया था।

दिसंबर 2006 दलजीत ने सोनी टीवी चैनल में शुरू हुए सीरियल “कुलवधू” में “नियति” के किरदार का अभिनय किया यह इनकी किसी नाटक में नायक के रूप में पहला किरदार था।

दोनों ने 2008 में नच बलिए के चौथे सीजन के प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमे ये शालीन भनोटके साथ विजेता बनी और इसके बाद ही इन्होने वर्ष 2009 में शालीन भनोट के साथ शादी भी कर ली थी ।

इसके बाद ये आगे भी कई TV Serial में काम किया जिसमे  इस प्यार को क्या नाम दूं में अंजलि की भूमिका निभाई साथ निभाना साथिया (2012), ससुराल सिमर का के TV Serial में काम किया। Tv Serial में काम करने के साथ ही इन्होने वेब सीरीज और विडियो सोंग में काम किया है।

वेब सीरीज BOSS: Baap of Special Services में इन्होने देवकी का रोल किया है, विडियो सोंग Befikar Raho, Harjaiyaan, Ishq Kare Barbadiyaan में इन्होने काम किया है।

दलजीत कौर सीरियल (Daljeet Kaur Serial)

सालटीवी सीरियल का नामकिरदार
2004मनशादलजीत
2005कुमकुम – एक प्‍यारा सा बंधनसिया
2005कैसा ये प्‍यार हैंतन्‍जी
2006मानो या ना मानोअनीता
2006 – 2007कुलवधूनियति
2007 – 2008छूना हैं आसमानशिखा
2007 – 2009कहानी विक्रम और वेताल कीराजकुमारी मधुमति
2011 – 2012इस प्‍यार को क्‍या नाम दूँअंजलि श्‍याम झा
2015स्‍वरागिनी – जोडें रिश्‍तों के सुरजानकी शेयर गड़ोदिआ
2015 -2017काला टीकामंजरी, मुक्‍ता और मंजिमा तीनों किरदार
2017मॉं शक्तिकाली
2018कयामत की रातकरूणा
2018सिलसिला बदलते रिश्‍तों काअमृता
2018विक्रम वेताल की रहस्‍या गाथाअनुसूया
2019हैवानडॉ. अग्निहोत्री की बीवी का किरदार
2019–2020गुड्डन तुमसे ना हो पाएगाअंतरा रावत
2019बिग बॉस 13 प्रतिभागी
2021–2022ससुराल गेंदा फूल 2 डॉ अवनि शेगल

दलजीत कौर को प्राप्त पुरुस्कार (Daljeet Kour Award)

Award NameYear
Miss Pune2004
Nach Baliye 4 Winner2009
Indian Telly Award for Best Actress in a Negative Role2019
Star Parivaar Award for Favourite Behen2012

दलजीत कौर का सोशल मीडिया

InstagramClick Here
TwitterClick Here
YouTube Click Here
WikipediaClick Here

दलजीत कौर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी

दलजीत कौर के बारे में रोचक जानकारी निम्नलिखित है।

  • इनका जन्म पंजाब के लुधिना में हुआ लेकिन इन्होने पंजाब में अपनी शिक्षा नहीं प्राप्त की।
  • इनका जन्म दीपावली के दिन हुआ था इसलिए इनका नाम उपनाम दीपा था।
  • इन्हें मिस पुणे, मिस नेवी, मिस मुंबई, मिस महाराष्ट्र क्वीन के खिताब प्राप्त है।
  • इनके पहले पति शालीन भनोट से इनकी मुलाकात टीवी सो कुलवधू की शूटिंग के समय हुई थी ।
  • इन्होने अपने पहले पति शालीन भनोट के साथ Nach Baliye 4 जीता था।
  • ये वर्ष 2019 में Big Boss Season 13 में नजर आई थी।
  • इनके दुसरे पति निखिल पटेल से इनकी पहली बार मुलाकात दुबई में एक फ्रेंड्स की पार्टी में हुई थी।
  • 2018 में अंतरराष्ट्रीय पत्रिका “द प्लेटफार्म” के कवर पर दिखाई दी और ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री बनी।

दलजीत कौर से जुड़े कुछ सवाल और जवाब

Daljeet Kaur की Age कितनी है?

40 वर्ष

Daljeet Kaur Marriage

दलजीत कौर की दो बार शादी हो चुकी है सबसे पहलेवर्ष 2009 में इनकी शादी Tv Actor शालीन भनोट से हुई लेकिन आपसी विवाद के कारण वर्ष 2015 में इनका तलाक हो गया और फिर दलजीत ने वर्ष 2023 में UK Based बिजनेसमैन Nikhil Patel से शादी की।

Daljeet Kaur First Husband

Shalin Bhanot

Daljeet Kaur Child

Daljeet Kaur के बच्चे का नाम Jaydon Kaur है।

Daljeet Kaur Second Marriage Date

18 March 2023

Daljeet Kaur Second Husband

Nikhil Patel

ऐसे ही और भी लोगो की बायोग्राफी पढने के लिए नीचे दिए Link पर Click करे।

Post CategoryClick Here
Home PageClick Here

1 thought on “दलजीत कौर का जीवन परिचय हिंदी में || Daljeet Kaur Biography In Hindi”

Leave a Comment